"सोफे पर बिना सोये टीम में एंट्री..."अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में हुई वापसी तो ट्विटर पर आई Memes की बाढ़

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे, भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
AJINKYA RHANE 3 Captain who did not lose a single match in ODI cricket

AJINKYA RHANE

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे, भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। खराब फॉर्म के कारण करीब डेढ़ साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे,  रहाणे का इस साल का घरेलू सीजन काफी शानदार रहा था। रहाणे ने मुंबई के लिए खेलते हुए इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी। रहाणे को घरेलू सीजन में की गई गजब की बल्लेबाजी का तोहफा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी के रूप में मिला है।

Advertisment

आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे को जगह दी गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाना है। बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए है।

खेले गए मुकाबलों में रहाणे का आक्रामक रूप फैंस को देखने को मिला है। गौरतलब हैं कि अजिंक्य रहाणे को चेन्नई ने 2023 के मिनी ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइज में खरीदा था। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से रहाणे ने WTC फाइनल में वापसी का ऐलान कर दिया, जो आखिरकार सच हो गया है। रहाणे की WTC फाइनल के लिए टीम में वापसी पर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फैंस इसके साथ ही रहाणे की मेहनत की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

रहाणे के कप्तानी में टूटा था गाबा का घमंड

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने रहाणे की कप्तानी में वो कारनामा किया था, जो पिछले 35 सालों से कोई नहीं कर पाया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले गाबा में मात दी थी। उस मुकाबले में में चोट के चलते भारतीय टीम परेशान थी। कप्तान विराट कोहली के गैर-मौजूदगी में रहाणे टीम की कमान संभाल रहे थे।  बाद में रहाणे को खराब फॉर्म के चलते अफ्रीका के खिलाफ टीम से निकाल दिया गया था। रहाणे WTC फाइनल के लिए 17 महीनों बाद इंडियन टीम में वापसी करेंगे।

देखिए रहाणे की WTC फाइनल में वापसी पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

Test cricket Cricket News India Ajinkya Rahane