Advertisment

"सेल्फी मत ले भाई जाकर..." वेस्टइंडीज पहुंचते ही रोहित शर्मा ने तस्वीर की शेयर, फैंस ने लगा दी वाट!

रोहित शर्मा भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज पहुंचते ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma, India

Rohit Sharma, India

इस साल क्रिकेट के दो मेगा टूर्नामेंट खेले जाने हैं। जिनकी शुरुआत 31 अगस्त से पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप से होगी। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होगा। पाकिस्तान एशिया कप के चार मुकाबले होस्ट करेगा, वहीं श्रीलंका बाकी के 9 मुकाबले का आयोजन करने वाला है। इसके बाद साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।

Advertisment

इन दोनों मल्टी नेशन टूर्नामेंटों की तैयारी के नजरिए से भारतीय टीम का आगामी वेस्टइंडीज दौरा अहम रहने वाला है। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से होगा। भारतीय टीम को वहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज पहुंचते ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वेस्टइंडीज पंहुचे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को एक महीने का लंबा आराम दिया था। अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे के लिए वहां पहुंच चुकी है। कुछ खिलाड़ी इस सप्ताह के आखिर तक पहुंच जाएंगे।

Advertisment

इस बीच परिवार के संग छुट्टियां मनाकर लौटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज पहुंचते ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की। तस्वीर में रोहित शर्मा समंदर के किनारे सफेद टी-शर्ट पहने और कैप लगाए नजर आ रहे हैं।

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मुकाबलों में 18 महीनों बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे उपकप्तान बनाया गया है।

यहां देखिए रोहित शर्मा की वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

Test cricket Cricket News India Asia Cup 2023 Rohit Sharma West Indies