भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी फॉर्म में नवंबर 2019 से गिरावट देखी जा सकती है। उन्होंने इस साल भी 22 गज की पट्टी पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्हें भारत की कई सीरीज से आराम दिया गया है, लेकिन एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में उन्हें जगह दी गई है। भारत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन इससे पहले लेग स्पिनर यासिर शाह ने पाकिस्तान को आगाह किया है।
शाह ने बाबर आजम एंड कंपनी को कोहली को हल्के में नहीं लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज कभी भी फॉर्म में वापस आ सकते हैं। उनका ये भी मानना है कि एशिया कप कोहली के लिए वापस लय हासिल करने का एक सही अवसर हो सकता है।
यासिर शाह ने कही ये बातें
यासिर ने पाकिस्तान चैनल pktv.tv से कहा कि, 'विराट कोहली को हल्के में नहीं लें। हां वह फॉर्म में नहीं हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और कभी भी फॉर्म में वापस आ सकते हैं।'
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले दो टी-20 मैचों में क्रमश: 1 और 11 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों के बाद उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज से ब्रेक दिया गया।
बहरहाल पाकिस्तान के लिए चिंता की बात है, क्योंकि कोहली ने टूर्नामेंट में उनके खिलाफ खूब रन बनाए हैं। 2012 संस्करण में उन्होंने 183 रन बनाए थे, जो आज तक वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद उन्होंने चार साल बाद मैच विनिंग 49 रन बनाए, जब भारत रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के विकेट सस्ते में गंवा बैठा था।
कोहली ने 2016 और 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में अर्धशतक बनाए हैं और यही प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।