in

BBL 2021-22 : शनिवार को डबल मुकाबला, होबार्ट हरिकेन्स से भिड़ेगी ब्रिस्बेन हीट तो सिडनी सिक्सर्स से मेलबर्न रेनेगेड्स की टक्कर

बिग बैश लीग 2021-22 में शनिवार 1 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे।

Brisbane Heat.
Brisbane Heat.

बिग बैश लीग 2021-22 में शनिवार 1 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला होबार्ट हरिकेन्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच में सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स भिड़ेंगे। मैथ्यू वेड की अगुवाई में होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं हुई, लेकिन लगातार तीन मैच जीतने के बाद उसने काफी हद तक अपने पैर जमा लिए हैं। वहीं जिमी पीयरसन की अगुवाई वाली ब्रिस्बेन हीट अपने सात में से 5 मैच हार चुकी है। वे दो मैच जीतकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

सिडनी सिक्सर्स ने अपने पिछले मैच में ब्रिस्बेन हीट को दो विकेट से हराया था। लो स्कोरिंग मैच में सिक्सर्स के लिए सीन एबॉट ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सिक्सर्स को जीत दिलाई थी। सीन एबॉट ने पहले ब्रिस्बेन के चार बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद 43 गेंदों में 37 रनों की नाबाद पारी खेली।

मेलबर्न रेनेगेड्स की बात करें तो उसके पिछले मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स पर 85 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। हरिकेन्स के 206 रन के विशाल लक्ष्य के आगे रेनेगेड्स की पूरी टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टूर्नामेंट में रेनेगेड्स का प्रदर्शन भी काफी कमजोर रहा है। वह 6 मे से सिर्फ एक मैच जीत सकी है।

पहले मैच की जानकारी-

होबार्ट हरिकेन्स बनाम ब्रिस्बेन हीट, मैच-29

स्थान- बैलेरिव ओवल, होबार्ट

दिनांक और समय- 1 जनवरी, सुबह 10:30 बजे (IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

संभावित प्लेइंग इलेवन-

होबार्ट हरिकेन्स – मैथ्यू वेड (कप्तान व विकेटकीपर), बेन मैकडेर्मोट, डी आर्की शॉर्ट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टिम डेविड, हैरी ब्रुक, जॉर्डन थॉम्पसन, नाथन एलिस, थॉमस रोजर्स, रिले मेरेडिथ और संदीप लामिछाने

ब्रिस्बेन हीट- क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, टॉम कूपर, बेन डकेट, सैम हेज़लेट, जिमी पीयरसन (कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स बाज़ली, मार्क स्टेकी, मैथ्यू कुहनेमन, मुजीब उर रहमान और लियाम गुथरी

दूसरे मैच की जानकारी-

सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स, मैच-30

स्थान- इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, कॉफ़्स हार्बर

दिनांक और समय- 1 जनवरी, दोपहर 2:00 बजे (IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

संभावित प्लेइंग इलेवन-

सिडनी सिक्सर्स- जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), डेनियल ह्यूज, जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिश्चियन, सीन एबॉट, हेडन केर, बेन द्वारशुइस, लॉयड पोप और मिकी एडवर्ड्स

मेलबर्न रेनेगेड्स- मैकेंजी हार्वे, एरोन फिंच, निक मैडिन्सन (कप्तान), सैम हार्पर (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर, मोहम्मद नबी, विल सदरलैंड, जैक प्रेस्टिज, जेम्स पैटिनसन, रीस टॉपली और जहीर खान

(Photo Source: BCCI)

भारत ने 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब किया अपने नाम, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

India ( Image Credit: Twitter)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान, अनफिट रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल करेंगे अगुवाई