in

BBL 2021-22 : रविवार को डबल मुकाबला, मेलबर्न स्टार्स से पर्थ स्कार्चर्स की टक्कर, तो सिडनी थंडर से भिड़ेगी एडिलेड स्ट्राइकर्स

बिग बैश लीग में रविवार 2 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे।

Perth Scorchers
Perth Scorchers

बिग बैश लीग में रविवार 2 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कार्चर्स के बीच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा, जबकि दूसरे मैच में सिडनी थंडर का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स से होगा। ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली मेलबर्न स्टार्स तीन जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं।

दूसरी ओर एश्टन टर्नर की अगुआई वाली पर्थ स्कॉर्चर्स सात मैचों में 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लेकिन वे सिडनी थंडर के हाथों 34 रन से मिले हार के बाद मैदान में उतरेंगे। मेलबर्न स्टार्स ने अपने पिछले मैच में ब्रिस्बेन हीट को हराया था और इसलिए उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा।

32वें मैच में सिडनी थंडर का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स से होगा। सिडनी का सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम इस रोमांचक मुकाबले की मेजबानी करेगा। इससे पहले 28वें मुकाबले में सिडनी थंडर ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराया था। थंडर ने सात में से चार मैच जीते हैं और वह 16 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं। वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स सात मैचों में से अब तक सिर्फ एक मैच जीत सका है।

पहले मैच की जानकारी-

मैच – मेलबर्न स्टार्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स – मैच नंबर- 31

स्थान – जंक्शन ओवल, मेलबर्न

समय – सुबह 10:00 बजे (IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मेलबर्न स्टार्स- मार्कस स्टोइनिस, जो क्लार्क (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), जो बर्न्स, आंद्रे रसेल, हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम ज़म्पा, कैस अहमद और ब्रॉडी काउच

पर्थ स्कॉर्चर्स- जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कुर्टिस पैटर्सन, मिचल मार्श, कॉलिन मुनरो, एश्टन टर्नर (कप्तान), लॉरी इवांस, एश्टन एगर, एंड्रयू टॉय, मैथ्यू केली, जेसन बेहरेनडॉर्फ और लांस मॉरिस

दूसरे मैच की जानकारी-

मैच- सिडनी थंडर बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, मैच नंबर-32,

स्थान- सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम, सिडनी

समय- दोपहर 01:45 बजे (IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी लिव

संभावित प्लेइंग इलेवन-

सिडनी थंडर- मैथ्यू गिलक्स, बेन कटिंग, जेसन संघा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), ओलिवर डेविस, डैनियल सैम्स, अर्जुन नायर, नाथन मैकएंड्रयू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डोगेट और साकिब महमूद

एडिलेड स्ट्राइकर्स- जेक वेदराल्ड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोनाथन वेल्स, थॉमस केली, जॉर्ज गार्टन, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), राशिद खान, डैनियल वॉर्ल, पीटर सिडल (कप्तान) और फवाद अहमद

Brisbane Heat.

BBL 2021-22 : ब्रिस्बेन हीट की जीत में जेवियर बार्टलेट चमके, होबार्ट हरिकेन्स को मिली 14 रनों से हार

Babar Azam

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना साल 2021 का बेस्ट मोमेंट था : बाबर आजम