in

BBL में कल डबल मुकाबला, हरिकेन्स से भिड़ेगी स्ट्राइकर्स तो बिस्बेन हीट से मेलबर्न स्टार्स की टक्कर

बिग बैश लीग में सोमवार 27 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जायेंगे।

Sam Heazlett.
Sam Heazlett.

बिग बैश लीग में सोमवार 27 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मुकाबला होबार्ट के बैलेरिव में होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जाएगा। जहां होबार्ट हरिकेन्स ने अपने पिछले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को हराया, वहीं एडिलेड स्ट्राइकर्स को पिछले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने 39 रनों से हराया था। ऐसे में सोमवार को होने वाले डबल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्टाइकर्स को जीत की उम्मीद होगी।

बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स ने पिछले मुकाबले में बेन मैकडेर्मोट की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मेलबर्न स्टार्स को 24 रनों से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की थी। मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली होबार्ट ने तीनों विभागों में बेहतरीन खेल दिखाया था। हरिकेन्स ने 20 ओवर में 180 रन बनाने के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न स्टार्स की टीम को 156 रन पर ही रोक दिया।

वहीं दूसरी तरफ ब्रिस्बेन हीट ने पिछले मुकाबले में बेन डकेट के शानदार 78 रन और सैम हेजलेट के 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रनों की मदद से 208 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद ब्रिस्बेन के गेंदबाजों के आगे एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। ब्रिस्बेन हीट ने टूर्नामेंट में पांच मैचों में से दो मैच जीते हैं।

पहले मैच की जानकारी-

होबार्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, मैच-22

स्थान- बैलेरीव ओवल, होबार्ट

दिनांक और समय- 27 दिसंबर, दोपहर 12:35 बजे ( IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

संभावित प्लेइंग इलेवन-

एडिलेड स्ट्राइकर्स- मैथ्यू शॉर्ट, जेक वेदराल्ड, मैट रेनशॉ, जोनाथन वेल्स, थॉमस केली, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), जॉर्ज गार्टन, राशिद खान, वेस एगर, पीटर सिडल (कप्तान), फवाद अहमद

होबार्ट हरिकेन्स- मैथ्यू वेड (कप्तान व विकेटकीपर), डी आर्की शॉर्ट, बेन मैकडेर्मोट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, हैरी ब्रुक, टिम डेविड, जॉर्डन थॉम्पसन, नाथन एलिस, थॉमस रोजर्स, रिले मेरेडिथ, संदीप लामिछाने

दूसरे मैच की जानकारी-

ब्रिस्बेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स, मैच-23

स्थान- गाबा, ब्रिस्बेन

दिनांक और समय- 27 दिसंबर, दोपहर 03:35 बजे (IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मेलबर्न स्टार्स- मार्कस स्टोइनिस, जो क्लार्क (विकेटकीपर), जो बर्न्स, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, नाथन कूल्टर-नाइल, क्लिंट हिनक्लिफ, कैस अहमद, ब्रॉडी काउच

ब्रिस्बेन हीट-क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, बेन डकेट, सैम हेजलेट, टॉम कूपर, जिमी पीयर्सन (कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स बाज़ली, मार्क स्टेकी, मुजीब उर रहमान, मैथ्यू कुहनेमन, लियाम गुथरी

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में हो सकती है वापसी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिलेगा मौका!

Colin Munro and Ashton Turner

BBL 2021-22 : सिडनी सिक्सर्स ने थंडर को 30 रनों से हराया, तो पर्थ स्कार्चर्स ने दर्ज की लगातार 6वीं जीत