in

BBL 2021-22 : बुधवार को डबल मुकाबला, सिडनी सिक्सर्स से भिड़ेगी ब्रिस्बेन हीट तो मेलबर्न रेनेगेड्स से हरिकेन्स की टक्कर

बिग बैश लीग 2021 में बुधवार 29 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे।

Sydney Sixers
Sydney Sixers

बिग बैश लीग 2021 में बुधवार 29 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच होगा।

सिक्सर्स ने अपने पिछले मैच में सिडनी थंडर को 30 रन से हराया था और वह फिलहाल टूर्नामेंट में 6 मैचों में से 5 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। सिडनी सिक्सर्स के लिए डेनियल ह्यूज, जेम्स विंस और डेनियल क्रिश्चियन शानदार फॉर्म में हैं। तीनों बल्लेबाजों ने थंडर के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा टीम के गेंदबाज सीन एबॉट, हेडन केर और बेन द्वारशुइस शानदार लय में हैं।

दूसरी ब्रिस्बेन हीट को अपने पिछले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मेलबर्न के 207 रन के बड़े स्कोर के सामने ब्रिस्बेन की टीम ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं पाई। टीम के बल्लेबाज क्रिस लिन, सैम हेजलेट और बेन डकेट ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी, इसलिए टीम को उनसे अधिक उम्मीद होगी।

मेलबर्न रेनेगेड्स को पिछले मुकाबले में पर्थ स्कार्चर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। स्कार्चर्स ने उसे 8 विकेट से हराया था। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज पिछले मैच में फेल साबित हुए थे, इसलिए होबार्ट के खिलाफ उसे इस कमी को दूर करना होगा। गेंदबाजों ने भी कुछ खास नहीं किया।

वहीं होबार्ट हरिकेन्स ने पिछले मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हराया था। इसलिए टीम उत्साहित होगी। मैथ्यू वेड, बेन मैकडेर्मोट के साथ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में है। मैकडेर्मोट ने स्ट्राइकर्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। हालांकि गेंदबाजी में टीम को थोड़ा काम करने की जरूरत होगी, क्योंकि स्टाइकर्स के खिलाफ उन्हें काफी मार पड़ी थी।

पहले मैच की जानकारी-

सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट, मैच-25

स्थान- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

दिनांक और समय- 29 दिसंबर, दोपहर 12:35 बजे ( IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

संभावित प्लेइंग इलेवन-

ब्रिस्बेन हीट- क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, टॉम कूपर, बेन डकेट, सैम हेज़लेट, जिमी पीयरसन (कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स बाज़ली, मार्क स्टेकी, मैथ्यू कुहनेमन, मुजीब उर रहमान और लियाम गुथरी

सिडनी सिक्सर्स- जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), डेनियल ह्यूज, जॉर्डन सिल्क, डेनियल क्रिश्चियन, सीन एबॉट, हेडन केर, बेन द्वारशुइस, लॉयड पोप और मिकी एडवर्ड्स

दूसरे मैच की जानकारी-

मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स, मैच-26

स्थान- डॉकलैंड्स स्टेडियम, मेलबर्न

दिनांक और समय- 29 दिसंबर, दोपहर 1:45 बजे (IST)

प्रसारण- सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

संभावित प्लेइंग इलेवन-

होबार्ट हरिकेंस- मैथ्यू वेड (कप्तान व विकेटकीपर), बेन मैकडेर्मोट, डी आर्की शॉर्ट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टिम डेविड, हैरी ब्रुक, जॉर्डन थॉम्पसन, नाथन एलिस, थॉमस रोजर्स, रिले मेरेडिथ और संदीप लामिछाने

मेलबर्न रेनेगेड्स- मैकेंजी हार्वे, एरोन फिंच, निक मैडिन्सन (कप्तान), सैम हार्पर (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर, मोहम्मद नबी, विल सदरलैंड, जैक प्रेस्टिज, जेम्स पैटिनसन, रीस टॉपली और जहीर खान

Mohammed Shami

IND vs SA 1st Test : शमी की घातक गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका 197 पर सिमटी, भारत ने हासिल की मजबूत बढ़त

David Warner

डेविड वॉर्नर की ख्वाहिश, ‘भारतीय टीम को भारत की सरजमीं पर हराने चाहते हैं’