Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद पर हुआ ड्रामा, जिम्बाब्वे को एक ही मैच में 2 बार मिली हार

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप मैच के आखिरी ओवर में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। जिम्बाब्वे को 2 मौके मिले...

author-image
Manoj Kumar
New Update
ban vs zim बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे

बंगलादेश और जिम्बाब्वे ने आज 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक दूसरे का सामना किया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने इस मुकाबले को तीन रन से जीत लिया।

Advertisment

वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ कारनामा

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए इस मैच के आखिरी ओवर में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। जिम्बाब्वे को इस मैच में दो बार हार मिली।

दरअसल, जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी। मोसादेक की गेंद पर मुजरबानी  छक्का मारने के लिए आगे बढ़े लेकिन नुरूल हसन ने उन्हें स्टंप आउट कर दिय। इसके साथ ही बांग्लादेश को विजेता करार दे दिया गया और टीम जश्न मनाने लगी थी। लेकिन उलटफेर तो तब हुआ जब रिव्यू में पाया गया की नुरूल हसन ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा था।

Advertisment

इसके कारण आखिरी गेंद को नो बॉल करार दिया गया और खिलाड़ियों को फिर से मैदान में बुलाया गया। जिम्बाब्वे को जीत का दूसरा मौका मिला लेकिन वह आखिरी गेंद पर चौका लगाने में सफल नहीं रहे। इस तरह जिम्बाब्वे को एक ही मैच में दो बार हार मिली।

देखें आखिरी ओवर का ड्रामा

बांग्लादेश की पारी

Advertisment

बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शान्तो ने 55 गेंदों में 71 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उनके बाद टीम की तरफ से केवल अफीफ हुसैन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए थे। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत खराब रही।

टीम की तरफ से केवल सीन विलियम्स ने 42 गेंदों में 64 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत के दहलीज तक नहीं पहुंचा पाएं। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, जिम्बाब्वे चौथे स्थान पर है।

 

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Shakib Al Hasan Bangladesh Zimbabwe