दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य किट स्पॉन्सर बनी थी। जिसकी घोषणा इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिय जय शाह ने आधिकारिक सोशल मीडिया पर की थी। साथ ही एडिडास ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की थी। इसके बाद बोर्ड बायजूस की जगह नए टीम स्पॉन्सर की तलाश में था। जो आखिरकार पूरी होती दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म का टीम स्पॉन्सर बनना लगभग तय है।
ड्रीम इलेवन बनेगा बायजूस की जगह टीम स्पॉन्सर
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले टीम इंडिया की जर्सी पर जल्द ही ड्रीम इलेवन का लोगो नजर आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रीम इलेवन अब बायजूस की जगह इंडिया का नया स्पॉन्सर बन गया है। ड्रीम इलेवन और इंडियन क्रिकेट बोर्ड के बीच यह करार अगले 4 साल के लिए हुआ है। दरअसल 2018 से मार्च 2023 तक इंडिया टीम की स्पॉन्सर ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजूस था।
लेकिन पिछले कुछ समय से बायजूस की आर्थिक स्थिति में बढ़ी गिरावट आई है। इस अविश्वसनीय घाटे के चलते कंपनी ने भारतीय टीम के साथ करार खत्म कर दिया है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन ने इंडिया टीम के स्पॉन्सर राइट्स हासिल कर लिए हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा इंडियन क्रिकेट बोर्ड जल्द ही कर सकता है। ड्रीम इलेवन 2023-2027 तक पुरुष और महिला दोनों भारतीय टीम की जर्सी पर मुख्य स्पॉन्सर के तौर पर नजर आने वाला है।
गौरतलब है कि बायजूस ने 2018 में आखिरी टेन्योर के लिए लगभग 287 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कंपनी ने बाद में सौदे को 2023 तक बढ़ा दिया, जिसके लिए कंपनी ने 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस नए सौदे के तहत, बायजूस द्विपक्षीय मैचों के लिए 5.5 करोड़ रुपये और मेगा टूर्नामेंट के लिए 1.7 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा था।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
yehi baaki tha
— Anand Abhirup 📌 🧡 🦩 (@SanskariGuruji) June 30, 2023
We won, but at what cost ??
— Pranav (@Pranavad_45) June 30, 2023
Byju's ke baad aaya bhi to kon 😭😭 pic.twitter.com/jJ6drLlfVi
“Sb dream XI me team banayege to World cup kon jitega”
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) June 30, 2023
From Byjus to Dream11 what a downgrade 🤮
— Husain (@husain_tweets18) June 30, 2023
What a Shameful Moment in Indian cricket History!! Absolutely terrible advert for this beautiful game of ours. Supreme court must intervene and Ban BCCI asap.
— Ankit (@cricholic90) June 30, 2023
Mission failed successful
— 𝐍𝐞𝐡𝐚𝐚𝐚⁴⁵ 🦋💫 (@RofiedNeha) June 30, 2023
Both Dream Xi and Adidas are sponsoring Rohit Sharma
— Kee_n❤️ (@criclovin) June 30, 2023
If byju was bad then it is worst 🤮🤮🤮
— Vector (@AnIrf_0) June 30, 2023
As a big reputed board BCCI is they shld have gone with some big well known trusted brand. The last they had good & long dearly brand was Sahara after that it's been crap with ppl selling or buying sponsorships coz of their financial conditions.
— Lord Voldemort (@Smart_Ladka) June 30, 2023
Another L for BCCI !!