ड्रीम इलेवन बनेगा टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर, फैंस बोले- "सब टीम बनाएंगे तो खेलेगा कौन?"

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले टीम इंडिया की जर्सी पर जल्द ही ड्रीम इलेवन  का लोगो  नजर आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रीम इलेवन अब बायजूस  की जगह इंडिया का स्पॉन्सर बन गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dream-11-India-Cricket-Team

Dream-11-India-Cricket-Team

दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य किट स्पॉन्सर बनी थी। जिसकी घोषणा इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिय जय शाह ने आधिकारिक सोशल मीडिया पर की थी। साथ ही एडिडास ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की थी। इसके बाद बोर्ड बायजूस की जगह नए टीम स्पॉन्सर की तलाश में था। जो आखिरकार पूरी होती दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म का टीम स्पॉन्सर बनना लगभग तय है।

Advertisment

ड्रीम इलेवन बनेगा बायजूस की जगह टीम स्पॉन्सर

वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले टीम इंडिया की जर्सी पर जल्द ही ड्रीम इलेवन का लोगो नजर आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रीम इलेवन अब बायजूस  की जगह इंडिया का नया स्पॉन्सर बन गया है। ड्रीम इलेवन और इंडियन क्रिकेट बोर्ड के बीच यह करार अगले 4 साल के लिए हुआ है। दरअसल 2018 से मार्च 2023 तक इंडिया टीम की स्पॉन्सर ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजूस था।

लेकिन पिछले कुछ समय से बायजूस की आर्थिक स्थिति में बढ़ी गिरावट आई है। इस अविश्वसनीय घाटे के चलते कंपनी ने भारतीय टीम के साथ करार खत्म कर दिया है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन ने इंडिया टीम के स्पॉन्सर राइट्स हासिल कर लिए हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा इंडियन क्रिकेट बोर्ड जल्द ही कर सकता है। ड्रीम इलेवन 2023-2027 तक पुरुष और महिला दोनों भारतीय टीम की जर्सी पर मुख्य स्पॉन्सर के तौर पर नजर आने वाला है।

गौरतलब है कि बायजूस ने 2018 में आखिरी टेन्योर के लिए लगभग 287 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कंपनी ने बाद में सौदे को 2023 तक बढ़ा दिया, जिसके लिए कंपनी ने 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस नए सौदे के तहत, बायजूस द्विपक्षीय मैचों के लिए 5.5 करोड़ रुपये और मेगा टूर्नामेंट के लिए 1.7 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा था।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Twitter Reactions India Virat Kohli Cricket News T20-2023 Test cricket Asia Cup 2023