तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। TNPL के सातवें सीजन का 20वां मुकाबला बीते गुरुवार यानी 29 जून को सलेम कॉलेज ग्राउंड में गंगा श्रीधर राजू की कप्तानी वाली त्रिची और सियाचेम मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में त्रिची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, मदुरै पैंथर्स को 106 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे मदुरै पैंथर्स ने दो ओवर पहले हासिल करके जीत दर्ज की। मदुरै पैंथर्स के लिए युवा गेंदबाज पी सरावनन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, चार ओवरों के अपने स्पेल में 23 रन देकर तीन सफलताएं प्राप्त की।
पैंथर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने पस्त नजर आए त्रिची के बल्लेबाज
29 जून को खेला गया मुकाबला जीतकर मदुरै पैंथर्स ने लगातार जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। पैंथर्स को यह जीत दिलाने में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला त्रिची के कप्तान गंगा श्रीधर को महंगा पड़ा। त्रिची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी रन पर कप्तान के तौर पर पहला विकेट गंवाया। इस झटके से त्रिची उभरी नहीं थी कि, वॉशिंगटन सुंदर ने मैच के दूसरे ही ओवर में टी सरन को पवेलियन भेजकर त्रिची को जबरदस्त झटका दिया।
हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फ्रांसिस रॉकिंस और मनी भारती ने तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी कर त्रिची की पारी को संभाला। मनी भारती ने त्रिची के लिए सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उमके अलावा डैरिल फेरारियो 21 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के योगदान से त्रिची 18.5 ओवर में 105 रन बना सकी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मदुरै पैंथर्स ने सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर की 32 रनों और वॉशिंगटन सुंदर के नाबाद 18 रनों की पारियों की मदद से 2 ओवर पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मदुरै पैंथर्स पांच मुकाबलों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथें स्थान पर पहुंच गई है।