Advertisment

TNPL में युवा गेंदबाज पी सरवनन की शानदार गेंदबाजी के चलते मदुरै पैंथर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

29 जून को खेला गया मुकाबला जीतकर मदुरै पैंथर्स ने लगातार जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। पैंथर्स को यह जीत दिलाने में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
TNPL2023 smp vs bt

TNPL2023 smp vs bt

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। TNPL के सातवें सीजन का 20वां मुकाबला बीते गुरुवार यानी 29 जून को सलेम कॉलेज ग्राउंड में गंगा श्रीधर राजू की कप्तानी वाली त्रिची और सियाचेम मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में त्रिची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, मदुरै पैंथर्स को 106 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे मदुरै पैंथर्स ने दो ओवर पहले हासिल करके जीत दर्ज की। मदुरै पैंथर्स के लिए युवा गेंदबाज पी सरावनन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए, चार ओवरों के अपने स्पेल में 23 रन देकर तीन सफलताएं प्राप्त की।

Advertisment

पैंथर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने पस्त नजर आए त्रिची के बल्लेबाज

29 जून को खेला गया मुकाबला जीतकर मदुरै पैंथर्स ने लगातार जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। पैंथर्स को यह जीत दिलाने में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला त्रिची के कप्तान गंगा श्रीधर को महंगा पड़ा। त्रिची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी रन पर कप्तान के तौर पर पहला विकेट गंवाया। इस झटके से त्रिची उभरी नहीं थी कि, वॉशिंगटन सुंदर ने मैच के दूसरे ही ओवर में टी सरन को पवेलियन भेजकर त्रिची को जबरदस्त झटका दिया।

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फ्रांसिस रॉकिंस और मनी भारती ने तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी कर त्रिची की पारी को संभाला। मनी भारती ने त्रिची के लिए सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उमके अलावा डैरिल फेरारियो 21 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के योगदान से त्रिची 18.5 ओवर में 105 रन बना सकी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मदुरै पैंथर्स ने सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर की 32 रनों और वॉशिंगटन सुंदर के नाबाद 18 रनों की पारियों की मदद से 2 ओवर पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मदुरै पैंथर्स पांच मुकाबलों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथें स्थान पर पहुंच गई है।

 

T20-2023 Cricket News India Washington Sundar TNPL Tamil Nadu Premier League 2023