Advertisment

TNPL 2023: सीजन में चेपॉक की लगातार चौथी हार, यह खिलाड़ी बना टीम का दुश्मन

TNPL 2023: 27 जून को टीएनपीएल 2023 का 18वां  मुकाबला सेलम क्रिकेट ग्राउंड में चेपॉक सुपर गिल्लीज और मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
SMP vs CSG

SMP vs CSG

TNPL 2023: 27 जून को टीएनपीएल 2023 का 18वां  मुकाबला सेलम क्रिकेट ग्राउंड में चेपॉक सुपर गिल्लीज और मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मदुरै पैंथर्स ने अजय कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के दम पर 12 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मदुरै पैंथर्स चार मुकाबलों में दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर काबिज है। वहीं बाबा अपराजित की कप्तानी वाली चेपॉक सुपर गिल्लीज की 6 मुकाबलों में लगातार चौथी हार है। चेपॉक सुपर गिल्लीज 4 अकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद हैं।

Advertisment

बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते चेपॉक की लगातार चौथी हार

टीएनपीलएल में सोमवार यानी 26 जून को केवल एक मुकाबला खेला गया। चेपॉक सुपर गिल्लीज के कप्तान बाबा अपराजित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेपॉक के गेंदबाजों ने 20 रनों के स्कोर पर चार विकेट चटकाकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। मदुरै पैंथर्स की बेहद खराब शुरुआत के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिसमें वॉशिंगटन सुंदर ने 30 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी और पी सरावनन के नाबाद 17 गेंदों में 22 रनों की पारी की बदौलत मदुरै पैंथर्स निर्धारित ओवरों में 141 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज की शुरुआत शानदार रही। चेपॉक के सलामी बल्लेबाज एस संतोष शिव और नारायन जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद चेपॉक के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। चेपॉक  के लिए एस संतोष ने 28 रन, नारायण जगदीशन ने 35 रन और कप्तान बाबा अपराजित ने 33 रनों का योगदान दिया।

Advertisment

इन बल्लेबाजों के अलावा चौथा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। जिसके चलते चेपॉक निर्धारित ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। और टीम को 12 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीएनपीएल का यह सीजन अब तक चेपॉक के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने 6 मुकाबलों में से चार में लगातार हार का सामना किया है। मदुरै पैंथर्स के लिए अजय कृष्ण ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाएं ।

T20-2023 Cricket News India TNPL Tamil Nadu Premier League 2023