TNPL 2023: 27 जून को टीएनपीएल 2023 का 18वां मुकाबला सेलम क्रिकेट ग्राउंड में चेपॉक सुपर गिल्लीज और मदुरै पैंथर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मदुरै पैंथर्स ने अजय कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के दम पर 12 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मदुरै पैंथर्स चार मुकाबलों में दो मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर काबिज है। वहीं बाबा अपराजित की कप्तानी वाली चेपॉक सुपर गिल्लीज की 6 मुकाबलों में लगातार चौथी हार है। चेपॉक सुपर गिल्लीज 4 अकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते चेपॉक की लगातार चौथी हार
टीएनपीलएल में सोमवार यानी 26 जून को केवल एक मुकाबला खेला गया। चेपॉक सुपर गिल्लीज के कप्तान बाबा अपराजित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेपॉक के गेंदबाजों ने 20 रनों के स्कोर पर चार विकेट चटकाकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। मदुरै पैंथर्स की बेहद खराब शुरुआत के बावजूद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिसमें वॉशिंगटन सुंदर ने 30 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी और पी सरावनन के नाबाद 17 गेंदों में 22 रनों की पारी की बदौलत मदुरै पैंथर्स निर्धारित ओवरों में 141 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज की शुरुआत शानदार रही। चेपॉक के सलामी बल्लेबाज एस संतोष शिव और नारायन जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद चेपॉक के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। चेपॉक के लिए एस संतोष ने 28 रन, नारायण जगदीशन ने 35 रन और कप्तान बाबा अपराजित ने 33 रनों का योगदान दिया।
इन बल्लेबाजों के अलावा चौथा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। जिसके चलते चेपॉक निर्धारित ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। और टीम को 12 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीएनपीएल का यह सीजन अब तक चेपॉक के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने 6 मुकाबलों में से चार में लगातार हार का सामना किया है। मदुरै पैंथर्स के लिए अजय कृष्ण ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाएं ।