LPL 2023 में अविष्का फर्नांडो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते दांबुला ने लगाई जीत की हैट्रिक, गाले टाइटंस का शर्मनाक प्रदर्शन जारी!

गाले टाइंटस और दांबुला के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले में दांबुला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गाले को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Avishka Fernando's unbeaten 70-run knock

Avishka Fernando's unbeaten 70-run knock

श्रीलंका में जारी लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीरीज का 14वां मुकाबला 11 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। गाले टाइंटस और दांबुला के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले में दांबुला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गाले को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ दांबुला खेले गए 6 मुकाबलों में से 4 में जीत के साथ 8 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है। वहीं लगातार निराशाजनक प्रदर्शन से जूझ रही गाले टाइटंस इतने ही मुकाबलों में महज 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में सबसे नीचे काबिज है।

Advertisment

अविष्का फर्नांडो के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर दांबुला ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

लगातार शर्मनाक प्रदर्शन से अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद गाले टाइटंस के नजरिए से यह मुकाबला काफी अहम था। गाले इस मुकाबले में जीत कर जीत की पटरी पर लौटना चाहती थी मगर कामयाब नहीं हो पाई। दरअसल दांबुला के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करवाते हुए सही साबित किया।

दांबुला की घातक गेंदबाजी के सामने कप्तान दसून शानका के अलावा कोई भी गाले टाइटंस का बल्लेबाज टीम के लिए अहम पारी खेलने में नाकाम रहा। शानका ने 26 गेंदों पर 36 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को 133 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने नाबाद 70 रनों की पारी खेल कप्तान कुसल मेंडिस के साथ पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सदीरा समराविक्रमा ने 25 रनों की शानदार पारी खेल अविष्का का साथ दिया। दांबुला ने 17.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए धमाकेादार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दांबुला ने अंक तालिका में टॉप का स्थान हासिल कर लिया है। गाले के लिए लाहिरू कुमारा ने 2 विकेट और शाकिब अल हसन 1 विकेट चटकाने में कामयाब हुए।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

LPL Lanka Premier League 2023 Cricket News T20-2023 Shakib Al Hasan Sri Lanka