in

टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज की वापसी जल्द, सूर्यकुमार यादव की बढ़ी टेंशन!

श्रेयस अय्यर इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप तक टीम में वापसी कर सकते हैं।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां इंडिया टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबलों के साथ भारत नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेगा। हालांकि टीम के कई अहम खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोटिल हैं। इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

एनसीए में बल्लेबाजी करते नजर आए श्रेयस अय्यर

साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ में चोट लगी थी। इसलिए, वह बाकी मैच भी नहीं खेल पाए। चोट के चलते अय्यर पूरे आईपीएल 2023 से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम से बाहर थे। अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन राणा टीम को क्वालिफायर तक ले जाने में भी नाकाम रहें थे।

फिलहाल श्रेयस अय्यर अभी साथी खिलाड़ियों के साथ बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर साल के आखिर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप तक टीम में वापसी कर सकते हैं। इस बीच अय्यर की एनसीए में बल्लेबाजी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस स्टार खिलाड़ी की वापसी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी यह शानदार खबर है। फैंस ने सोशल मीडिया पर कई मजेदार रिएक्शन वायरल तस्वीर पर दिए हैं।

वही श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर की बात करें तो अय्यर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला इस साल मार्च में खेला था। अय्यर ने 10 टेस्ट मुकाबलों की 16 पारियों में 44.40 की औसत से 666 रन बनाए है। जिनमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

Kapil Dev

5 गेंदबाज जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं

Rinku Singh in Vrindavan

इंडियन टीम में नहीं चुने जाने पर बांके बिहारी की शरण में पहुंचे रिंकू सिंह, फैंस ने ऐसी बात बोली की छूट जाएगी हंसी