Advertisment

Duleep Trophy 2023: सितारों से सजी वेस्ट जोन का शर्मनाक प्रदर्शन, साउथ जोन ने जीता खिताब

साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 साल बाद खिताब अपने नाम किया। हनुमा विहारी की अगुवाई वाली साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 75 रनों से हराया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
DULEEP TROPHY 2023.

DULEEP TROPHY 2023.

दिलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेट जोन के बीच 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस अहम मुकाबले में साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 साल बाद खिताब अपने नाम किया।

Advertisment

हनुमा विहारी की अगुवाई वाली साउथ जोन टीम ने वेस्ट जोन को 75 रनों से करारी शिकस्त दी। जिसमें गेंदबाज विधवत कावेरप्पा का जबरदस्त योगदान रहा। कावेरप्पा ने दोनों पारियों में घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्ट जोन के बल्लेबाजों को परेशान किया और आठ विकेट चटकाए। इस जीत के साथ साउथ जोन ने 14वीं बार खिताब अपने नाम किया है।

स्टार भारतीय बल्लेबाजों से सजी वेस्ट जोन का शर्मनाक प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे कई बड़े नामों से सजी वेस्ट जोन को दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन के हाथों 75 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन को आखिरी पारी में जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए वेस्ट जोन 222 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।

Advertisment

इस जीत के साथ साउथ जोन ने 14वीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है। साउथ जोन की तरफ से विधवत कावेरप्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इसके बाद 1 विकेट दूसरी पारी में चटकाया। इस शानदार योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

पहली पारी में कप्तान हनुमा विहारी की 63 रनों की शानदार पारी के दम पर साउथ जोन ने बोर्ड पर 213 रन लगाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट जोन के पृथ्वी शॉ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं सका। शॉ ने 65 रनों की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा से लेकर सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसके चलते पूरी वेस्ट जोन टीम 146 रनों पर सिमट गई।

दूसरी पारी में साउथ जोन ने मध्यक्रम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते 230 रन बनाए और वेस्ट जोन को खिताब जितने के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में वेस्ट जोन की टीम 222 रन ही बना सकी। वेस्ट जोन की इस शर्मनाक हार पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

Cricket News India General News Suryakumar Yadav India Domestic Cricket Cheteshwar Pujara Twitter Reactions