Dunith Wellalage: मंगलवार को कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर फोर मैच में टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत की। हालांकि, तभी श्रीलंका के एक युवा गेंदबाज ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से चौंका दिया. 20 साल के गेंदबाज डुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है, लेकिन आइए जानें कि डुनिथ वेल्लालागे कौन हैं।
डुनिथ वेल्लालागे की शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल डुनिथ की गेंद को समझने में नाकाम रहे और अपने विकेट गंवा बैठे। डुनिथ ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को बोल्ड किया, फिर विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक को कैच आउट कराया। इस तरह उन्होंने अकेले ही आधी टीम इंडिया को टेंट में भेज दिया.
Dunith Wellalage : रंगना की तुलना हेराथन से की जाती है -
डुनिथ वेल्लालागे की तुलना श्रीलंकाई दिग्गज रंगना हेराथ से की जाती है।
डुनिथ एक धीमे बाएं ओर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं।
दिलचस्प बात यह है कि यह वेल्लालेज का घरेलू मैदान है।
उनका जन्म 9 जनवरी 2003 को कोलंबो में हुआ था।
सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़ाई करने वाले वेल्लालागे ने अफगानिस्तान को एशिया कप से बाहर करने में भी योगदान दिया।
उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 36 रन देकर 2 विकेट लिए.
उन्होंने श्रीलंका अंडर-19 और श्रीलंका ए टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वह श्रीलंका में स्थानीय कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए भी खेलते हैं।
Wellalage career: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया -
- वेल्लालागे इससे पहले अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं।
- उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ अपने विकेट की शुरुआत की थी, लेकिन एक भी विकेट लेने में असफल रहे।
- उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था.
- वेल्लालागे ने डेब्यू मैच में 7 ओवर में 2 विकेट लिए।
- वेल्लालागे 12 वनडे मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं.
- वह कई बार अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं.\
- उन्होंने प्रथम श्रेणी में 78 रनों की नाबाद पारी भी खेली है.
गौरतलब है कि वेल्लालागे को विश्व कप क्वालीफायर में स्टैंडबाय विकल्प के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, उससे क्रिकेट के गलियारों में उनकी जमकर तारीफ हो रही है।