आगामी 20-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तैयारी के लिए आपस में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक दो मैच खेले गए हैं लेकिन पहले टी-20 मैच में कुछ ऐसी विवादित घटनाएं घटी हैं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई।
पहले मैच में मैथ्यू वेड की खेल भावना पर सवाल उठे थे। दरअसल, टारगेट का पीछा करने के दौरान मैथ्यू वेड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का सामना कर रहे थे। उन्होंने उनकी गेंद पर शॉट लगाया, लेकिन गेंद हवा में गई और बल्लेबाजी एंड पर ही गिर रही थी। मार्क वुड इसे कैच करने के लिए दौड़े लेकिन इस दौरान मैथ्यू वेड ने मार्क वुड का रास्ता रोका और वह कैच नहीं पकड़ सके।
क्या था मामला?
दूसरी चीज जो विवाद में रही वह कप्तान एरोन फिंच से जुड़ी थी जिसने मैथ्यू वेड की गलती से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी। यह घटना कैमरून ग्रीन द्वारा फेंके गए पहली पारी के नौवें ओवर में हुई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और कप्तान जॉस बटलर ने धीमी बाउंसर को अपर-कट करने की कोशिश की और मैथ्यू वेड ने गेंद को लपकने के लिए डाइव मारा। वेड ने तुरंत कैच पकड़ने की अपील की, लेकिन फील्ड में मौजूद अंपायरों ने उनके अपील में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
कप्तान एरोन फिंच एक विकेट के लिए बेताब थे क्योंकि इंग्लैंड के सलामी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने DRS लेने का सोचा। फिंच अंपायर से पूछने के लिए आगे आए कि क्या गेंद वेड के दस्तानों में गई या नहीं। हालांकि, अंपायर ने फिंच के सवाल का जवाब देने में कुछ समय लिया और तब तक DRS लेने के लिए 15 सेकंड खत्म हो गए। यह जानने के बाद कि विकेटकीपर ने कैच सही से ले लिया था, फिंच इस बात से बेहद ही गुस्सा हो गए हैं और निराश होकर अपने स्थान पर चले गए।
जैसे ही वह अपने फील्डिंग पोजीशन पर जा रहे थे उन्हें अंपायर को गाली देते हुए सुना गया। उन्होंने कहा कि, “Could have been nice to know inside 15 f***ing seconds.”
देखें वीडियो
"It would have been f***ing nice to know in time."
— Jack Snape (@jacksongs) October 10, 2022
Aaron Finch swearing at the umpire against England, after asking whether a ball had carried to Matthew Wade as he considered a review. Finch has been given an official reprimand by the match referee, but avoided a fine. pic.twitter.com/Pm3AR1VmaR
इस कांड के बाद उन्हें आर्टिकल 2.3 के उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। फिंच ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और उनके ऊपर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।