Advertisment

मैच के दौरान गुस्से में एरोन फिंच ने अंपायर को दे दी गाली, देखें वीडियो

कप्तान एरोन फिंच एक विकेट के लिए बेताब थे क्योंकि इंग्लैंड के सलामी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने DRS लेने का सोचा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
मैच के दौरान गुस्से में एरोन फिंच ने अंपायर को दे दी गाली, देखें वीडियो

आगामी 20-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तैयारी के लिए आपस में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक दो मैच खेले गए हैं लेकिन पहले टी-20 मैच में कुछ ऐसी विवादित घटनाएं घटी हैं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई।

Advertisment

पहले मैच में मैथ्यू वेड की खेल भावना पर सवाल उठे थे। दरअसल, टारगेट का पीछा करने के दौरान मैथ्यू वेड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का सामना कर रहे थे। उन्होंने उनकी गेंद पर शॉट लगाया, लेकिन गेंद हवा में गई और बल्लेबाजी एंड पर ही गिर रही थी। मार्क वुड इसे कैच करने के लिए दौड़े लेकिन इस दौरान मैथ्यू वेड ने मार्क वुड का रास्ता रोका और वह कैच नहीं पकड़ सके।

क्या था मामला?

दूसरी चीज जो विवाद में रही वह कप्तान एरोन फिंच से जुड़ी थी जिसने मैथ्यू वेड की गलती से भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी। यह घटना कैमरून ग्रीन द्वारा फेंके गए पहली पारी के नौवें ओवर में हुई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और कप्तान जॉस बटलर ने धीमी बाउंसर को अपर-कट करने की कोशिश की और मैथ्यू वेड ने गेंद को लपकने के लिए डाइव मारा। वेड ने तुरंत कैच पकड़ने की अपील की, लेकिन फील्ड में मौजूद अंपायरों ने उनके अपील में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Advertisment

कप्तान एरोन फिंच एक विकेट के लिए बेताब थे क्योंकि इंग्लैंड के सलामी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने DRS लेने का सोचा। फिंच अंपायर से पूछने के लिए आगे आए कि क्या गेंद वेड के दस्तानों में गई या नहीं। हालांकि, अंपायर ने फिंच के सवाल का जवाब देने में कुछ समय लिया और तब तक DRS लेने के लिए 15 सेकंड खत्म हो गए। यह जानने के बाद कि विकेटकीपर ने कैच सही से ले लिया था, फिंच इस बात से बेहद ही गुस्सा हो गए हैं और निराश होकर अपने स्थान पर चले गए।

जैसे ही वह अपने फील्डिंग पोजीशन पर जा रहे थे उन्हें अंपायर को गाली देते हुए सुना गया। उन्होंने कहा कि, “Could have been nice to know inside 15 f***ing seconds.”

देखें वीडियो 

Advertisment

इस कांड के बाद उन्हें आर्टिकल 2.3 के उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। फिंच ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और उनके ऊपर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

Australia Cricket News General News Aaron Finch T20 World Cup 2022