20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान महामुकाबले के लिए तैयार है और दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बना रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। हालांकि, मेलबर्न में मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना है, ऐसे में मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अगर बारिश ने मैच में खलल दोनों टीमों को आपस में अंक बांटने पड़ेंगे।
विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनका नेट में अभ्यास करने का एक वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है। वीडियो में कोहली को शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इस बीच नेट्स के बाहर कोहली के पीछे खड़े कुछ फैन्स शोर मचा रहे हैं और 'स्टेडियम के बाहर' चिल्ला रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान को फैन्स का ये रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने खेल से ध्यान भटकाने पर उन्हें शांत रहने को कहा। कोहली ने फैन्स से कहा, 'यार अभ्यास के समय मैं बोलो मत, डिस्ट्रैक्शन होती है।' हालांकि, इन सारी बातों के दौरान एक प्रशंसक ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'जब रिलैक्स होंगे तब बोलेंगे। किंग के लिये तो बोलेंगे ही। किंग है वो।'
यहां देखिए वीडियो-
During the practice Virat Kohli calmly said something like this to the fans .@imVkohli 👑 pic.twitter.com/3X5LnNTQsV
— Hemant Singh (@Hemant18327) October 20, 2022
विराट कोहली फिलहाल अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां इंटरनेशनल शतक भी बनाया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में सभी को 20-20 वर्ल्ड कप में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
सुपर-12 के लिए चारों टीमें फाइनल हुई
फिलहाल 20-20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के समाप्त होने के बाद सुपर-12 के लिए चारों क्वालीफाई टीमों की घोषणा हो चुकी है। ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने क्वालीफाई किया, जबकि ग्रुप बी से जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने।
ग्रुप 1-
- भारत
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- साउथ अफ्रीका
- जिम्बाब्वे
- नीदरलैंड्स
ग्रुप 2-
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
- अफगानिस्तान
- इंग्लैंड
- श्रीलंका
- आयरलैंड