Advertisment

DUROFLEX or DUREX? विराट कोहली ने साइन किया नया ब्रांड तो नाम पढ़ फैंस का चकरा गया सिर

विराट कोहली फिटनेस के प्रति काफी ध्यान देते हैं और एक पेशेवर एथलीट होने के साथ-साथ वह स्वस्थ जीवन के लिए नींद के महत्व को समझते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसी फैन फॉलोइंग धोनी को छोड़कर शायद ही किसी अन्य क्रिकेटर में के पास होगी। कोहली ने अपने दम पर अपने यह फैंस कमाए हैं और इसके वजह से उन्हें लगातार भारी मात्रा में एड्स मिलते रहते हैं। हाल ही में गद्दे और स्लीपिंग प्रोडक्टस बनाने वाली कंपनी DUROFLEX प्राइवेट लिमिटेड ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Advertisment

कंपनी ने उन्हें साइन करने के बाद बयान दिया कि, "कोहली देश के सभी दर्शकों से अपील करेंगे की लोगों को स्वस्थ कल के लिए अपनी नींद को प्राथमिकता देने की जरूरत है। कोहली जरूरी देश के लोगों को अच्छी नींद लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कैंपेन का नाम 'ग्रेट स्लीप ग्रेट हेल्थ' है।"

कंपनी ने आगे कहा कि, "कोहली फिटनेस के प्रति काफी ध्यान देते हैं और एक पेशेवर एथलीट होने के साथ-साथ वह स्वस्थ जीवन के लिए नींद के महत्व को समझते हैं। इसके साथ ही एक खिलाड़ी के रूप में उनके स्वास्थ्य और ओवरऑल प्रदर्शन पर इसके महत्वपूर्ण प्रभाव को देखते हुए वह अपनी दिनचर्या में नींद को प्राथमिकता देते हैं।"

कोहली ने ब्रांड से जुड़ने के बाद दिया यह बयान

विराट कोहली ने DUROFLEX से अनुबंध करने के बाद बयान दिया कि, "मैं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने में नींद और स्वास्थ्य लाभ के महत्व को समझता हूं। यह केवल पर्याप्त घंटे आराम करने के बारे में नहीं है, बल्कि नींद की गुणवत्ता के बारे में भी है। मैं सुनिश्चित करता हूं कि मुझे गहरी आराम की नींद मिले। मैं ब्रांड में एक नया आयाम लाने और लंबे, स्वस्थ और जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए बेहतर नींद के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।"

हमें कोहली के साथ कोलैब करके बहुत हुए खुशी हो रही है, क्योंकि वह एक ऐसे इंसान हैं जो नींद के महत्व के प्रति हमारे जुनून को समझते हैं। हमारे नए प्रोडक्ट Neuma के लॉन्च के साथ, हम भारत को बेहतर नींद देना चाहते हैं।"

हालांकि, विराट कोहली के DUROFLEX के साथ अनुबंध करने की खबर को फैंस थोड़ा गलत पढ़ गए और पहली नजर में उन्हें वह ब्रांड कुछ और ही लगा।

आइए जानें फैंस के क्या कमेंट्स आए हैं-

 

Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Indian Premier League