20-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, टीम का यह स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण टूर्नामेंट से हुआ बाहर

20-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
South Africa. (Photo Source: Twitter)

South Africa. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस चोट के कारण मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी।

Advertisment

सीएसए ने ट्विटर पर दी जानकारी

प्रिटोरियस का टूर्नामेंट से बाहर होना साउथ अफ्रीका के नजरिए से बहुत बड़ा नुकसान है, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं।

रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल मार्को यान्सिन को चोटिल प्रिटोरियस की जगह टीम में शामिल किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अफ्रीका के लिए कारगार साबित हो सकते हैं। हालांकि, खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ज्यादा अनुभव नहीं होने की वजह से उन्हें टूर्नामेंट में कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।

पहला वनडे मैच आज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज की बात करें तो सीरीज का पहला वनडे आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लोबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने मेहमान टीम को बैक-टू-बैक दो झटके दिए।फिलहाल खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 92 रन बनाए लिए हैं।

Advertisment

इससे पहले दोनों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी। भारत ने पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को करारी शिकस्त देकर क्लीन स्वीप के संभावनाओं को खत्म किया।

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News India vs South Africa 2022 South Africa