क्या आपने देखा बच्चन पांडे के टाइटल ट्रैक पर ड्वेन ब्रावो का डांस

ड्वेन ब्रावो ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' के टाइटल ट्रैक पर रील बनाई है। वह 'बच्चन पांडे' के गाने पर डान्स करते हुए नजर आए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dwayne Bravo. (Source: Instagram)

Dwayne Bravo. (Source: Instagram)

ड्वेन ब्रावो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' के टाइटल ट्रैक पर रील बनाई है। वह 'बच्चन पांडे' के गाने पर डान्स स्टेप करते हुए नजर आए।

Advertisment

ड्वेन ब्रावो ने रील के साथ कैप्शन लिखा कि वह अक्षय कुमार से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं। बता दें कि ड्वेन ब्रावो का जलवा न सिर्फ क्रिकेट में हैं, बल्कि वह एक फुल एंटरटेनर के रूप में भी जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने इसी अंदाज से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

ब्रावो के पोस्ट पर खुद 'बच्चन पांडे' ने दी प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पोस्ट में ब्रावो के वीडियो पर 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को उनकी फिल्म के गाने पर डांस करते हुए देखने में मज़ा आया। अक्षय कुमार ने उनकी सराहना करते हुए कहा 'वेल डन चैंपियन।' बता दें कि फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को रिलीज होने वाली है।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी ब्रावो के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'हाहा, मैं इसे बहुत अच्छा करने वाला था।' वॉर्नर खुद इस फिल्म के टाइटल ट्रैक पर रील्स बना चुके हैं। वह अक्सर बॉलीवुड के गानों पर रील्स बनाते रहते हैं।

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने ब्रावो को खरीदा

इस महीने की शुरुआत में बैंगलोर में आयोजित 2022 संस्करण के लिए नीलामी में मौजूदा इंडियन टी-20 लीग चैंपियन चेन्नई ने ब्रावो को टीम में शामिल किया। ब्रावो 2011 में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम में शामिल होने के बाद से टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं।

ब्रावो 2016 और 2017 के संस्करणों को छोड़कर चेन्नई टीम का हिस्सा रहे हैं। ब्रावो ने इंडियन टी-20 लीग में 151 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 130.25 के स्ट्राइक रेट से 1,537 रन बनाए हैं और 8.35 की इकोनॉमी से 167 विकेट लिए हैं।

Advertisment
dwayne bravo Cricket News General News India