दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने इंडियन टी-20 लीग को बतौर खिलाड़ी अलविदा कह दिया है। फ्रेंचाइजी ने बयान जारी करते हुए बताया कि चेन्नई ने इंडियन टी-20 लीग 2023 से पहले ड्वेन ब्रावो को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
इससे पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी ने ड्वेन ब्रावो को टीम से रिलीज कर दिया था और उन्होंने आगामी मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया था। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह इस साल इंडियन टी-20 लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
आपको बता दें कि ब्रावो ने चेन्नई के लिए एक लंबा सफर तय किया है। वह 2011 में चेन्नई की टीम में शामिल हुए और एक दशक तक टीम का हिस्सा रहे। अब वह नई जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। चेन्नई ने ब्रावो को पिछले सीजन में 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में चेन्नई टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, लेकिन ब्रावो ने 10 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे।
नई भूमिका के लिए ब्रावो है उत्साहित
ब्रावो ने इंडियन टी-20 लीग में खेल के दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने खेल के दिनों के पूरी तरह खत्म होने के बाद खुद को करते हुए देखता हूं। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और यह एक ऐसी भूमिका है, जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं।
उन्होंने कहा कि, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनूंगा। लेकिन मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं।'
फ्रेंचाइजी सीईओ ने दी बधाई
वहीं फ्रेंचाइजी के सीईओ के.एस. विश्वनाथन ने कहा, 'ड्वेन ब्रावो को इंडियन टी-20 लीग में शानदार करियर के लिए बधाई। वह एक दशक से अधिक समय से चेन्नई परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और हम एसोसिएशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं। ब्रावो का अनुभव हमारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए काफी अहम होगा। हमें विश्वास है कि हमारा गेंदबाजी समूह उनके मार्गदर्शन में फलेगा-फूलेगा।'
ब्रावो इंडियन टी-20 लीग में अब तक के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। ऑलराउंडर ने लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 1560 रन भी बनाए हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए कई जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए चेन्नई लिए 144 मैच खेले हैं, जिसमें 168 विकेट लिए हैं और 1556 रन बनाए हैं।