ईसीबी के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने ली इंग्लैंड की एशेज सीरीज में हार की जिम्मेदारी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने वर्तमान एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ashley Giles. (Photo Source: Twitter)

Ashley Giles. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए चीजें मन-मुताबिक नहीं चल रही हैं। मात्र 12 दिन खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज गंवाने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की आलोचना की है। साथ ही इन लोगों ने कप्तान जो रूट और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को पद से हटाने की मांग भी की है। अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने सभी से इस करारी हार के लिए माफी मांगी है।

ईसीबी प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स की फैंस से माफी

Advertisment

ईसीबी के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने मौजूदा एशेज सीरीज में टीम को मिली हार के लिए माफी मांगी है। उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "मैं इस एशेज सीरीज में हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूंऔर केवल माफी मांग सकता हूं। मुझे पता है कि हमने इसे कैसे गंवाया, लेकिन हम जानते हैं कि यह आसान नहीं है। पिछले 34 सालों में हम यहां आए हैं और एक बार (2010-11 में) जीते हैं।"

जाइल्स ने कहा, "जब तक हम अधिक व्यवस्थित परिवर्तन, सामूहिक जिम्मेदारी और सामूहिक समाधान नहीं लागू करते हैं, हम जो भी परिवर्तन चाहते हैं, हम नहीं कर सकते। आप मुझे बदल सकते हैं, हम मुख्य कोच को बदल सकते हैं और कप्तान को बदल सकते हैं, लेकिन हम केवल भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को विफलता के लिए तैयार कर रहे हैं। हम इतना ही करते हैं।"

ईसीबी इस दौरे की समीक्षा करेगी: एशले जाइल्स

पूर्व इंग्लिश स्पिनर जाइल्स ने यह भी उल्लेख किया कि ईसीबी इस दौरे की समीक्षा करने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी दो मैचों में इंग्लिश टीम को कुछ अच्छी क्रिकेट खेलनी चाहिए और दौरे को सकारात्मक रूप से समाप्त करना चाहिए। जाइल्स ने कहा, "हमारे पास दो टेस्ट मैच बचे हैं और भले ही हमने सीरीज गंवा दी है, लेकिन हमारे पास दो मैच हैं जिन पर हम प्रभाव डाल सकते हैं और हमें वही कोशिश करनी होगी।"

Advertisment

एशले जाइल्स ने खिलाड़ियों को विदेशी परिस्थितियों में प्रदर्शन करने के लिए तैयार नहीं करने के लिए इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट को भी दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, "क्या हम (घरेलू) हालात बना रहे हैं जो हमें अपने क्रिकेटरों को यहां की परिस्थितियों में खेलने के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने की अनुमति देगा? हम क्या खेलते हैं, जब हम खेलते हैं, हम किस (पिच) पर खेलते हैं - यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है।"

Cricket News England Ashes 2023