इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की चार सदस्यीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर सभी सुविधा और इसके साथ ही सुरक्षा की समीक्षा पूरी कर ली है। इंग्लैंड कि पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली है।
पूरी जांच के बाद ECB दल ने दी मंजूरी
सुरक्षा का मुआयना करने आई टीम पूरी तरह से संतुष्ट होकर पाकिस्तान से रवाना हो गई है। ECB कि इस चार सदस्यीय टीम ने ओकिस्तान के चार शहरों का दौरा किया, जो कराची, लाहौर, मुल्तान और इस्लामाबाद थे। इस टीम ने अपने एक सप्ताह के दौरे के दौरान शहरों के हवाई अड्डों, खिलाड़ियों के आने-जाने के रोड और क्रिकेट स्टेडियमों की निगरानी की। पाकिस्तान के उच्च स्तरीय सरकारी संस्थाओं और पीसीबी अधिकारियों ने ECB के दल को दौरे के बारे में सभी जानकारी दी।
यह दल ECB को सौंपेगा अपनी रिपोर्ट
पाकिस्तान का दौरा पूरा करने के बाद यह चार सदस्यीय टीम अब अपनी रिपोर्ट ECB को सौंपेगी। पूरी तरह जांच और समीक्षा के बाद ही बोर्ड टी-20 और टेस्ट सीरीज के तारीखों का ऐलान करने पर विचार करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार,दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज लाहौर और कराची में खेले जाने की उम्मीद है। वहीं, टेस्ट मैच तीन अलग-अलग स्थानों पर खेले जाने की उम्मीद है जिसमें से एक जगह मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम होने की उम्मीद है। फिलहाल पाकिस्तान श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इंग्लैंड टीम की बात करें तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर अब टी-20 सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीता पहला टेस्ट मैच
गाले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया था। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार खेल दिखाया और शतकीय पारी खेली। वहीं बाबर आजम ने महत्वपूर्ण 55 रन बनाए। पाकिस्तान ने आसानी से मुकाबला जीत लिया और गाले में सर्वाधिक रन चेज का रिकॉर्ड भी बनाया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। फिलहाल 24 जुलाई से दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।