पाकिस्तान के लिए मुसीबत, न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड भी रद्द कर सकता है अपना दौरा

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर सकता है। ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा 24-48 घंटों में सीरीज पर फैसला करेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
England

England ( Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद अब इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा संदेह के घेरे में आ गया है। ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सीरीज से पहले वह पाकिस्तान में जमीनी हालात का आकलन करेगा और अगले 24 से 48 घंटों में सीरीज पर फैसला करेगा।

Advertisment

दरअसल, अक्टूबर में इंग्लैंड के पुरुषों और महिलाओं के पाकिस्तान दौरे को लेकर उस समय संकट के बादल छा गए, जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले अपना दौरा रद्द कर दिया। शुक्रवार 17 सितंबर से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला था।

NZC ने जारी किया बयान

पाकिस्तान दौरे को लेकर NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने बयान में कहा कि न्यूजीलैंड सरकार ने खतरे के स्तर में वृद्धि और जमीन पर NZC सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद यह निर्णय लिया है कि कीवी प्लेयर दौरा जारी नहीं रखेंगे।

दौरा रद्द होने से रमीज़ राजा निराश

बयान में कहा गया है कि मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना ​​है कि यह एकमात्र विकल्प है। वहीं दौरे के रद्द होने पर पीसीबी के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज़ राजा ने इसे निराशाजनक बताया।

Advertisment

पाकिस्तान दौरे से पहले ईसीबी का कदम

इस मामले के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि हम स्थिति को समझने के लिए अपनी सुरक्षा टीम के साथ संपर्क कर रहे हैं। ईसीबी अगले 24-48 घंटों में तय करेगा कि क्या इंग्लैंड दौरे को आगे बढ़ाना चाहिए।

क्या होगा ईसीबी का फैसला

बता दें कि इंग्लैंड की पुरुष टीम को 13 और 14 अक्टूबर को रावलपिंडी में ही दो टी-20 मैच खेलने हैं। महिला टीम 13 से 21 अक्टूबर के बीच दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों में हिस्सा लेगी। फिलहाल यह देखा जाना बाकी है कि ईसीबी दौरे पर क्या फैसला लेता है।

General News Cricket News Joe Root England Pakistan Babar Azam T20-2021