/sky247-hindi/media/post_banners/sUDXcjB09ruNXN9cKcbl.png)
Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)
यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल टी-20 कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा। इस टी-20 सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में 70 प्रतिशत दर्शकों की क्षमता के साथ खेला जाएगा। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी किया और बताया गया कि स्टेडियम को 70 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किया जा सकता है।
2019 के बाद से ईडेन गार्डेन में नहीं हुए अंतरराष्ट्रीय मैच
2019 के बाद से ईडेन गार्डेन ने अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी नहीं की है और राज्य सरकार की यह घोषणा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के लिए स्वागत योग्य खबर है। इस मैदान की कुल क्षमता 68000 दर्शकों की है और यदि 70 फीसदी दर्शकों के साथ यह संचालित किया जाता है तो 47000 से 48000 दर्शकों के आने की उम्मीद होगी। इस मैदान पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2019 में भारत-बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट के दौरान खेला गया था।
आईपीएल 2021 के दौरान कुछ मैच ईडेन गार्डेन में खेले जाने थे, लेकिन कोविड के बढ़ते मामले के कारण टूर्नामेंट को बीच में स्थगित कर दिया गया और इसके बाद उसे यूएई में खेला गया। पूर्व बीसीसीआई और सीएबी अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे सीएबी अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच के बारे में बात की।
पश्चिम बंगाल सरकार से मिली मंजूरी
अविषेक डालमिया ने कहा अब जब पश्चिम बंगाल सरकार से मंजूरी मिल गई है, तो हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई भी (70 प्रतिशत क्षमता के लिए) अपनी सहमति देगा। पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा हमने पिच और आउटफील्ड को तैयार रखने के लिए पहले से ही काफी काम किया है। विकेट में जोरदार उछाल होगा और यह निश्चित रूप से अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा।
आईपीएल के रद्द होने के अलावा इस मैदान को मार्च 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच की मेजबानी करना था। हालांकि कोरोनावायरस महामारी के कारण मैच और सीरीज को रद्द कर दिया गया था। तब से इस मैदान पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच या आईपीएल मैच नहीं हुए हैं।