Advertisment

द हंड्रेड: ओवल इनविंसिबल्स की टीम के इन 3 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के बीच में छोड़ा साथ, जानें क्यों?

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड की 100 गेंदों वाली क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड 2022’  के सीजन की शुरुआत बुधवार 3 अगस्त से हो चुकी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
The Hundred

The Hundred ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के बाकी बचे सत्र से नाम वापस ले लिया है ताकि वह इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट रहें। टॉप्ली द हंड्रेड लीग में ओवल इनविंसिबल्स टीम का हिस्सा हैं।

Advertisment

टॉप्ली का बयान

टॉप्ली ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में व्यस्त कार्यक्रम के चलते वह काफी थका हुआ महसूस कर रहे थे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने टॉप्ली के हवाले से कहा कि, "एक छोटा ब्रेक लेना चोट से बचने और लंबे समय तक ले-ऑफ के जोखिम से बचने के लिए एक समझदार एहतियात की तरह लगता है। फिर भी, मैं योगदान नहीं देने से निराश हूं क्योंकि टीम प्रतियोगिता में एक महत्वपूर्ण अवधि में प्रवेश कर गई है।"

Advertisment

ओवल इनविंसिबल्स के मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा कि वह टूर्नामेंट के इस चरण में टॉप्ली जैसे खिलाड़ी को खोने से निराश हैं, लेकिन टीम "उनके फैसले का सम्मान करती है"।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉप्ली ने इस साल द हंड्रेड टूर्नामेंट में इनविंसिबल्स के लिए चार मैच खेले हैं और पांच विकेट लिए हैं।

दो और विदेशी खिलाड़ियों को खो देगी टीम

Advertisment

बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ मैच के बाद इनविंसिबल्स अपने दो और विदेशी खिलाड़ियों को भी खो देंगे, सुनील नरेन कैरेबियन में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) खेलने के लिए लौटेंगे जबकि दूसरी ओर, मोहम्मद हसनैन को पाकिस्तान टीम ने एशिया कप के लिए बुलाया गया है। शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद उन्हें एशिया कप 2022 के लिए हसनैन को अफरीदी की जगह दी जा रही है।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर पीटर हटजोग्लोर को नरेन की जगह लाने की पुष्टि की गई है जबकि हसनैन की जगह किसे वापस लाया जाएगा इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड की 100 गेंदों वाली क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड 2022’  के सीजन की शुरुआत बुधवार 3 अगस्त से हो चुकी है। 8 टीमों में से एक फ्रेंचाईजी को सभी 7 टीमों के साथ मुकाबला करना है और इसके साथ ही उन्हें 1 मैच और खेलना पड़ेगा।

द हंड्रेड 2022 

टीम: ओवल इनविंसिबल्स (द ओवल), लंदन स्पिरिट (लॉर्ड्स), वेल्श फायर (कार्डिफ), नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (लीड्स), मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (ओल्ड ट्रैफर्ड), सदर्न ब्रेव (साउथेम्प्टन), ट्रेंट रॉकेट्स (नॉटिंघम), बर्मिंघम फीनिक्स (बर्मिंघम)।

General News England The Hundred 2022 The Hundred