Advertisment

एलिसा पेरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर एलिसा पेरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 300 विकेट विकेट लेने वाली पहिला महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ellyse Perry

Ellyse Perry (Photo: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर एलिसा पेरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 300 विकेट विकेट लेने वाली पहिला महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने खेल के तीनों फार्मेट में अपना 300वां विकेट हासिल किया। यह कारनामा करते ही एलिसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 300 विकेट लेने की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

Advertisment

पूजा वस्त्राकर को आउट कर हासिल किया मुकाम

क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में भारत के खिलाफ चल रहे पिंक बॉल टेस्ट के 143वें ओवर में पूजा वस्त्राकर को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर एलिसा पेरी ने खेल के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 300 वां विकेट लिया। इस तरह वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 300 विकेट की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

इससे पहले पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने सकारात्मक क्रिकेट खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 377 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली, वहीं दिप्ती शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए किया लगातार अच्छा प्रदर्शन

एलिसा पेरी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक रही हैं। एलिसा ने 8 टेस्ट मैचों में 624 रन बनाने के साथ 31 विकेट लिये हैं। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 3135 रन बनाने के साथ 152 विकेट हासिल किये हैं, जबकि टी20 मैचों में इस ऑलराउंडर के नाम 115 विकेट के साथ 1243 रन हैं।

एलिसा पेरी को जुलाई 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया, इसके बावजूद उन्होंने कभी सीनियर स्तर पर मैच नहीं खेला। एलिसा ने 16 साल और 8 महीने की उम्र में 22 जुलाई को डार्विन में अपना वनडे डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनी। उन्होंने इस मैच में 8 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट लिये। साथ ही नंबर नौ पर बल्लेबाजी करते हुए 19 रन भी बनाये। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 174 रन पर ऑलआउट हो गयी और 35 रन से मुकाबला हार गयी।

Australia Cricket News General News Ellyse Perry