ऐतिहासिक महिला एशेज मुकाबले में शतक से चूकी एलिस पेरी ने बनाया गजब का रिकॉर्ड, इंटरनेट पर आई MEMES की बाढ़!

ऐतिहासिक एशेज मुकाबले में शामिल होते ही एलिस पेरी दस महिला एशेज सीरीज में शामिल होने वाली पहली खिलाड़ी बनने का कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ellyse Perry

Ellyse Perry

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र महिला एशेज टेस्ट मुकाबला ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में 22 जून से खेला जा रहा है। इस ऐतिहासिक मुकाबले के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलें भी खेले जाएंगे। हालांकि, ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस बीच मुकाबले में शतकीय पारी से चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पेरी ने एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

सबसे ज्यादा एशेज खेलने वाली महिला क्रिकेटर बनीं पेरी

Advertisment

22 जून से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में इंग्लैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच एकमात्र एशेज टेस्ट का आगाज हो चुका है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने मौजूदा एशेज में पहले ही मैच में इंग्लैंड टीम को हराकर उस पर 1-0 की बढ़त बना ली है। इसलिए, सभी की निगाहें दोनों देशों की महिला टीमों पर थीं।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज महिला खिलाड़ी एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा एशेज खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी के तौर पर एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। एलिस पेरी दस महिला एशेज सीरीज में शामिल होने वाली पहली खिलाड़ी बनने का कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी है।

ऐतिहासिक टेस्ट का पहला दिन एलिस पेरी के लिए उतना शानदार ही रहा। उन्होंने पहले दिन करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा। हालांकि, पेरी 99 रनों के स्कोर पर फाइलर की गेंद पर सीवर को कैच थमा बैठी। वह शतक बनाने से सिर्फ एक रन से चूक गई। इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए।

Advertisment

मैच की बात करें तो टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और फोब लीचफील्ड ने 35 रनों  शुरूआती साझेदारी की। इसके बाद एलिस पेरी और तालिया मैक्ग्रा ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलायाई टीम को मजबूत बड़े स्कोर की ओर पहुंचाने में मदद की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग क्रमश: 39 और 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्टेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं।

यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

Ashes Australia T20-2023 England Ashes 2023 Ellyse Perry