आईपीएल 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन हालिया घरेलू सीजन में शानदार रहा है। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दिलीफ ट्रॉफी फाइनल में वेस्ट जोन से खेलते हुए शॉ ने एक शानदार अर्धशतक जमाया था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पृथ्वी शॉ को पहले वेस्टइंडीज दौरे के लिए और हाल ही में घोषित आयरलैंड दौरे के लिए भी टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।
चयनकर्ता की लगातार अनदेखी से परेशान पृथ्वी शॉ ने दिलीफ ट्रॉफी फाइनल के बाद इंग्लैंड जारकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। इस बीच काउंटी क्रिकेट खेल रहे पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विकेटों पर गिरकर हिटविकेट आउट हुए पृथ्वी शॉ
पिछले दिनों एक इंग्लिश न्यूज पेपर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ करार किया है। जहां वह इस सीजन के बचे हुए काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। वहीं रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि काउंटी के बाद शॉ अगस्त में शुरू हो रही रॉयल लंदन वनडे कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
रिपोर्ट का दावा सही रहा पृथ्वी शॉ ने दिलीफ ट्रॉफी फाइनल के बाद देवधर ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला करते हुए इंग्लैंड पहुंच गए। जहां शॉ नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। ये पहला मौका होगा जब पृथ्वी शॉ इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। हालांकि इस सीजन काउंटी खेलने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इनसे पहले चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अर्शदीप सिंह, और नवदीप सैनी भी अलग-अलग काउंटी टीमों के लिए खेलते नजर आ चुके हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पृथ्वी शॉ ग्लॉस्टरशायर टीम के खिलाफ 34 रनों पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिज पर मौजूद थे। इस बीच पॉल वैन मीकेरेन एक शानदार बांउस गेंद को पृथ्वी शॉ खेलने को नाकाम रहे और बेलेंस खोते हुए जमीन पर गिर गए। इस दौरान शॉ की लात से स्टंप गिर जाते है। जिसके चलते शॉ को पवेलियन लौटना पड़ता है।
यहां देखिए वायरल वीडियो
HIT WICKET!!!! 🚀
— Gloucestershire Cricket (@Gloscricket) August 4, 2023
Paul van Meekeren with a fierce bumper that wipes out Prithvi Shaw who kicks his stumps on the way down. What a delivery! Shaw goes for 34.
Northants 54/6.#GoGlos 💛🖤 pic.twitter.com/EMYD30j3vy