17 जुलाई 2023 को श्रीलंका में चल रहे एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत ए का मुकाबला नेपाल से हुआ। कोलंबो में हो रहे टूर्नामेंट का यह आठवां मैच था। भारत ए इस मुकाबले में यूएई ए पर शानदार जीत के बाद उतरी थी, जबकि नेपाल को पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ए के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
इसलिए, भारत अपने जीत के रथ को जारी रखना चाह रहा था जबकि नेपाल अपना खाता खोलना चाह रहा था। मैच की बात करें तो नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 39.2 ओवर में केवल 167 रन पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में भारत ए ने अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के चलते 23वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
अभिषेक शर्मा और निशांत सिंधु के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला नेपाल को भारी पड़ा। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने नेपाल ने पहले 10 ओवर में उसने सिर्फ 37 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि देव खनाल की 85 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 65 रन की पारी की मदद से नेपाल 39.2 ओवर में 167 रन बनाने में कामयाब हुआ। भारत के लिए निशांत सिंधु ने 3.2 ओवर में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा राजवर्धन हंगारगेकर ने 6 ओवर में 3 सफलताएं हासिल की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। साई ने आईपीएल वाली शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 69 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 87 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया दो मुकाबलों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच गई है। बता दें कि ग्रुप बी में भारत और नेपाल के अलावा यूएई और पाकिस्तान भी मौजूद है। भारत का अगला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान के साथ होने वाला है। देखना दिलचस्प रहेगा की भारत और पाकिस्तान में से कौन अपने जीत के रथ को जारी रखने में कामयाब रहेगी।
India have qualified for the Semi Finals of Emerging Asia Cup. pic.twitter.com/DzjynBazuZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Name any one person who cares about Endia
— Jack (@virat18goat_) July 17, 2023
Dhruv Jurel what a star. RR blood
— Atharva (@UTDAth) July 17, 2023
Time to bash Pak international age fraud team
— Slayer CR (@slayer_2op) July 17, 2023
INDIA owning teams is permanent
— Saiman (@saiman_pradhan) July 17, 2023
Bahut achha khel liya, ab haar jao
— Alone mast (@ColFoool) July 17, 2023
Get ready for another Semi final defeat.
— Prajakta Pathak (@PrajaktaPatha14) July 17, 2023
India Win Final of Emerging Asia Cup 2023 🏆🇮🇳
— ELVISH YADAV ARMY 🛐 (@Systuumm) July 17, 2023
Pakistan can just dream of
— LOYAL CSK FAN (@cskfanforlife) July 17, 2023
Pakistan lost 6 wickets against the same Nepal team. Lol
— ` (@RockyAurRani__) July 17, 2023
India have qualified for the Semi Finals of Emerging Asia Cup. pic.twitter.com/DzjynBazuZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2023