Advertisment

ENG vs AUS 1st Test: जो रूट के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड पहले दिन मजबूत स्थिति में, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14/0

पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट के शानदार शतक की बदौलत 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Joe Root ( Image Credit: Twitter)

Joe Root ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला बर्मिंघम मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट के शानदार शतक की बदौलत 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर डेविड वार्नर 8 रन और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर मौजूद हैं।

Advertisment

खराब शुरुआत के बावजूद संभली इंग्लैंड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर बेन डकेट (12) के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद जैक क्रॉली और ओली पोन ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। हालांकि, 92 के स्कोर पर नाथन लियोन ने ओली पोप को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। पोप 44 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।

फिर जैक क्रॉली और जो रूट ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। इस दौरान क्रॉली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और 73 गेंदों में 7 चौके की मदद से 61 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। वहीं हैरी ब्रूक भी 32 रन बनाकर नाथन लियोन का दूसरा शिकार बने। कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

इसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई, जिसे नाथन लियोन ने बेयरस्टो को आउट कर तोड़ा। बेयरस्टो 78 गेंद में 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए।

जो रूट ने संभाले रखा एक छोर

एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन जो रूट ने दूसरा छोर संभाले रखा। रिटायरमेंट से वापसी करने वाले मोईन अली सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16 रनों का योगदान दिया। जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। उनके शतक लगाने के बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी।

जो रूट के नाबाद 118 रनों की पारी की बदौलत ने इंग्लैंड ने 78 ओवर में 8 विकेट पर 393 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने पर बिना कोई विकेट खोए 14 रन बना लिए हैं।

 

Test cricket Australia Cricket News General News England Pat Cummins Ben Stokes Joe Root Nathan Lyon Ashes 2023 Ashes