Ashes 2023: बर्मिंघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने खेल के आखिरी दिन रोमांचक जीत दर्ज करते हुए एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। कप्तान पैट कमिंस ने 44 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
पांचवें दिन देर से शुरू हुआ खेल
बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल समय से शुरू नहीं हो सका। पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया। लंच ब्रेक के बाद मैदान से कवर हटाए गए और 3 घंटे से अधिक देर तक हुई बारिश के बाद खेल शुरू हुआ। खेल के शुरु होने के कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने नाइट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड (20) को आउट किया।
वहीं ट्रैविस हेड भी 16 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। टी ब्रेक तक टीम ने 5 विकेट खोकर 183 रन बना लिए थे। इसके बाद तीसरे सेशन की शुरुआत में ही कैमरून ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने बोल्ड किया। ग्रीन ने 66 गेंदों में 28 रन बनाए।
पैट कमिंस ने नहीं मानी हार
एक छोर से विकेट गिर रहे थे, लेकिन उस्मान ख्वाजा ने दूसरा छोर संभाले रखा। मगर 72वें ओवर में बेन स्टोक्स ने ख्वाजा को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की धड़कने बढ़ा दी। ख्वाजा ने 7 चौके की मदद से 65 रन बनाए। अब यहां से इंग्लैंड के जीतने के चांस बढ़ गए।
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हार नहीं मानी, उन्होंने नाथन लियोन के साथ मिलकर कंगारू टीम को रोमांचक जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कमिंस ने नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं नाथन लियोन ने 16 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 61 रन की पारी खेली थी। वहीं, जो रूट ने नाबाद रहते हुए 118 रन बनाए। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टों ने शानदार वापसी करते हुए 78 गेंदों पर 78 रन बनाए।
इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 रन पर सिमट गई। इसके बाद चौथे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड 273 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का टारगेट मिला।