Ashes 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 386 रनों पर सिमट गई। उस्मान ख्वाजा ने शानदार 141 रनों की पारी खेली। वहीं एलेक्स कैरी ने 66 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 28 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और फिर खेल शुरू नहीं हो सका। इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर कुल बढ़त 35 रनों की हो गई है।
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरुआती झटके
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम की शुरुआत खराब रही और उसे दिन के पांचवें ओवर में झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने एलेक्स कैरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह 99 गेंद पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए।
कैरी के आउट होने के बाद कप्तान पैट कमिंस बल्लेबाजी के लिए उतरे। वहीं दूसरे छोर पर टिके उस्मान ख्वाजा को रॉबिंसन ने बोल्ड कर दिन का दूसरा झटका दिया। उस्मान ख्वाजा ने 321 गेंदों में 141 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
ख्वाजा के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने में इंग्लिश गेंदबाजों को ज्यादा समय नहीं लगा। पूरी टीम 386 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और रॉबिन्सन ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं मोईन अली ने दो विकेट हासिल किए। जबकि एंडरसन और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।
7 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। उसने बिना विकेट गंवाए 26 रन बनाए थे कि बारिश ने खलल डाला। बारिश के रुकने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दो बड़े विकेट चटकाए। पैट कमिंस ने पहले बेन डकेट (19) को आउट किया, फिर स्कॉट बोलैंड ने जैक क्रॉली (7) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिखाई।