इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया। उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाकर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बनाए रखा। दिन का खेल समाप्त होने पर कंगारू टीम ने 94 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। वह अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 82 रन पीछे है। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 126 रन और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दिन की शुरुआत में लगे झटके
दूसरे दिन खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका लगा। पारी के 11वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंद से कहर ढाया और पहली गेंद पर डेविड वार्नर (9) और दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभाला।
स्टीव स्मिथ मात्र 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन ट्रैविस हेड ने उस्मान ख्वाजा का पूरा सहयोग किया। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया। लेकिन ट्रैविस अर्धशतक बनाने के बाद मोईन अली का शिकार बने।
एक छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जबकि उस्मान ख्वाजा दूसरे छोर से डटे रहे। कैमरून ग्रीन और ख्वाजा ने 72 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। हालांकि, ग्रीन अर्धशतक नहीं बना सके और 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।
ग्रीन के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी बल्लेबाजी के लिए आए। उस्मान खाजा ने कैरी के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजो ने इसके बाद खेल के समाप्ति तक कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। दोनों छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चुके हैं और क्रीज पर मौजूद हैं।
उस्मान ख्वाजा का शतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरुआत से एक छोर संभाले रखा और इंग्लिश गेंदबाजी अटैक के खिलाफ धर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 205 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद उनका जश्न मनाने का तरीका देखने लायक था। डग आउट में बैठे साथी खिलाड़ियों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 61 रनों की पारी खेली। वहीं जो रूट ने नाबाद रहते हुए 118 रन बनाए। बेयरस्टो ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद पर 78 रन की पारी खेलकर शानदार वापसी की।
हैरी ब्रूक ने 32 रन का योगदान दिया। इसके अलावा इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 4 विकेट लिए, जबकि हेजलवुड को 2 विकेट मिले।