भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन भारत की दूसरी पारी सिर्फ 245 रन पर सिमट गई। चेतेश्वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत (57) के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इस प्रकार इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला। दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं और अब उसे मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 119 रन चाहिए। फिलहाल जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमटी
चौथे दिन भारत ने कल के स्कोर 125/3 के आगे खेलना शुरू किया। पुजारा अपने कल के स्कोर में सिर्फ 16 रन जोड़े सके थे कि 66 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच एक छोटी साझेदारी हुई। इस दौरान पंत ने अपना 10वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। अय्यर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 19 रन ही बने सके। 60वें ओवर में में उन्हें मैथ्यू पॉट्स ने आउट किया।
पंत भी अर्धशतक लगाने के बाद ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें जैक लीच ने 63वें ओवर में पवलेयिन भेजा। वह रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में जो रूट को स्लिप में कैच थमा बैठे। पहली पारी के शतकवीर जडेजा भी 23 रन बनाकर चलते बने। इस बीच भारत ने 200 का आंकड़ा पार किया। पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ उपयोगी रन बनाए। अंत में भारत की दूसरी पारी 245 रनों सिमट गई। इस प्रकार इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला।
जो रूट और बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों जैक क्राउली और एलेक्स लीस ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। इस मजबूत शुरुआत के साथ 378 रनों का लक्ष्य अब आसान लगने का लगा। हालांकि, 22वें ओवर में क्राउली को बोल्ड कर बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। 107 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 109 पर 3 विकेट हो गया।
बुमराह ने ओली पोप को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। जबकि अर्धशतक जमा चुके एलेक्स लीस 56 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। हालांकि इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने दिन का खेल खत्म होने तक लाजवाब बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अविजित 150 रनों की साझेदारी की। फिलहाल इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। जो रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रन चाहिए।