Advertisment

ENG vs IND 5th Test: ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के नाम रहा पहला दिन, भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला, स्कोर 338/7

भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच आज से बर्मिंघम में शुरू हुआ, जहां पहला दिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के नाम रहा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant (Source: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मैच आज से बर्मिंघम में शुरू हुआ, जहां पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है। उसने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं और रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। पंत और जडेजा ने पहले दिन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisment

पंत-जडेजा ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस प्रकार भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने चेतेश्वर पुजारा उतरे। लेकिन जेम्स एंडरसन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। एंडरसन ने सातवें ओवर में शुभमन गिल (17) को और 18वें ओवर में पुजारा (13) को आउट किया।

लंच तक भारतीय टीम ने 53 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 98 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। विहारी (20), कोहली (11), अय्यर (15) कुछ खास नहीं कर सके।हालांकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने टी ब्रेक तक भारत का कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। इस बीच पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

Advertisment

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने लगाया शतक

ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने आक्रामक अंदाज में शतक बनाया। इस दौरान पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए। पंत और जडेजा ने भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। उनके बीच 222 रनों की पार्टनरशिप हुई। हालांकि, 67ओवर में जो रूट ने उनका बहुमूल्य विकेट लेकर इंग्लैंड को राहत दिलाई।

पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने जिम्मेदारी संभाली और दिन का खेल खत्म होने तक मैदान पर डटे रहे। वह 83 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं और अभी तीन विकेट उसके पास है।

Advertisment

वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत अच्छी की थी और भारत के शीर्ष क्रम को ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं दिया। जेम्स एंडरसन ने तीन भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया, तो वहीं मैथ्यू पॉट्स ने दो विकेट लिए।

Test cricket Cricket News India General News Ravindra Jadeja Jasprit Bumrah England Rishabh Pant India tour of England 2022 Ben Stokes