टीम इंडिया ने ऋषभ पंत के शानदार शतक और हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को आखिरी वनडे मैच में 5 विकेट से हराया। और इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। सीरीज जीत के बाद जहां हर भारतीय खिलाड़ी खुश थे, वहीं शिखर धवन, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने रोहित शर्मा को ट्रॉफी उठाने के दौरान शैंपेन से नहला दिया।
कप्तान को शैंपेन से नहलाया
दरअसल, मैच के बाद टीम के सदस्य ग्रुप फोटो के लिए मंच पर आए। इस दौरान शार्दुल ठाकुर और शिखर ने एक शैंपेन की बोतल खोली और कप्तान को नहला दिया। धवन उनके पीछे खड़े थे, जबकि शार्दुल उनके दाहिनी ओर थे। कप्तान खुद को बचाने के लिए पीछे भी हटे, लेकिन वह पूरी तरह शैंपेन से नहा लिए।
इस जश्न में ऋषभ पंत भी शामिल हुए, जब रोहित शर्मा पोडियम से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे तो उन्होंने कप्तान के ऊपर शैंपेन की बारिश कर दी। रोहित शर्मा वापस पोडियम पर आए और सभी खिलाड़ियों से ग्रुप फोटो के लिए अनुरोध किया। लेकिन फिर भी पंत अपनी हरकत को दोहराते रहे।
यहां देखिए वीडियो-
WINNERS 🏆🇮🇳 pic.twitter.com/iYu3JSsI5j
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 17, 2022
मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड की टीम को 259 रन के स्कोर पर रोक दिया। हार्दिक पांड्या ने चार विकेट चटकाए तो युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जेसन रॉय ने 41 रन बनाए।
इसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई। शिखर धवन (1) और रोहित शर्मा (17) के जल्द आउट होने के बाद विराट कोहली भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव (16) भी कुछ कमाल नहीं सके। हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के जीत की नींव रखी। पांड्या 71 रन बनाने के बाद आउट हो गए, लेकिन पंत टिके रहे और वह टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। उन्होंने 125 रनों की नाबाद पारी खेली।