भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो चुका है। भारत ने पारी की अच्छी शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। भारत के विकेट लगातार गिर रहे थे। इसी बीच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया और भारत की डूबती नैया को संभाला। पंत ने 1 जुलाई को मैच के पहले दिन 89 गेंदों पर शतक पूरा कर टीम इंडिया को राहत दी। उनके शतक के बाद भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ ऐसा अंदाज दिखाया की सभी लोग हैरान हो गए।
राहुल द्रविड़ ने कुर्सी से छलांग लगाकर मनाया ऋषभ के शतक का जश्न
Rishabh Pant, you beauty! 🤩💯
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 1, 2022
Is there a more exciting Test cricketer in the modern game?! 🔥
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) - (https://t.co/tsfQJW6cGi)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/Qvn3eDYw9Z
राहुल द्रविड़ के लिए कहा जाता है की वह एक ऐसे इंसान हैं जो कभी भी अपना गुस्सा और खुशी जाहीर नहीं करते, लेकिन 1 जुलाई को ऋषभ पंत के शानदार शतक लगाने के बाद वह खुद की खुशी पर काबू नहीं रख पाए और अपने कुर्सी से उठकर उन्होंने दोनों हाथ ऊपर उठाकर जश्न मनाया। उनका ऐसा रूप देखकर दर्शक हैरान हो गए।
ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ शतक जड़ भारत को मुश्किल से उबारा
बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मुश्किल समय में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। भारत की टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया। शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और हनुमा विहारी जल्द ही आउट हो गए थे। ऋषभ पंत जब क्रीज पर पहुंचे तब टीम का स्कोर 3 विकट के नुकसान पर 64 रन था। ऋषभ पंत और जडेजा ने टीम को संभाला और उसके बाद दोनों ने इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 222 रनों की पार्टनरशिप की। जडेजा जहां दूसरी छोर पर टीके थे तो ऋषभ बल्ले से आग बरसा रहे थे। इस मौके पर शतक लगाने से ऋषभ के गुरु राहुल द्रविड़ अपनी खुशी जाहीर करने से पीछे नहीं हटे।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और मैथ्यू पॉट्स ने मिलकर दो-दो विकेट लिए और टॉप ऑर्डर को घुटने पर ला दिया। इसके बाद पंत ने खतरनाक एंडरसन और बाकी गेंदबाजों को छक्के-चौके जड़कर परेशान कर दिया। पंत 111 गेंदों पर 146 रन पर थे जब उन्होंने रूट की गेंद पर अपना विकेट खोया। हालांकि उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया थ। जडेजा ने भी दिल जीत लेने वाली बल्लेबाजी की और 163 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए। ऋषभ के आउट होने के बाद जडेजा ने कमान संभाली और पहले दिन के अंत तक भारत को 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन पर लाया। 2 जुलाई को टेस्ट के दूसरे दिन में जडेजा अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाने के लिए प्रायस करेंगे। जडेजा को बस दूसरी छोर से बचे बल्लेबाजों के क्रीज पर टिकने की उम्मीद करनी होगी।