Advertisment

ENG vs IND: कोविड से उबरने के बाद नेट सत्र में पसीना बहाते दिखे रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले रोहित शर्मा कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं और नेट में जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma back in nets (Photo Source: BCCI/Twitter)

Rohit Sharma back in nets (Photo Source: BCCI/Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं और नेट में जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए। मेजबान टीम के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

Advertisment

बीसीसीआई ने 4 जुलाई को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रोहित शर्मा सफेद गेंद के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। 45 सेकंड के वीडियो में दाएं हाथ के बल्लेबाज को अन्य गेंदबाजों के बीच रविचंद्रन अश्विन का सामना करते हुए देखा जा सकता है। रोहित शर्मा नेट सत्र के दौरान सतर्क रहे और हर गेंद को बड़ी हिसाब से खेला।

 

टी-20 और वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार रोहित शर्मा

भारतीय टीम रिशेड्यूल टेस्ट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। पहला टी-20 मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि वनडे सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। ऐसे में सभी भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा आगामी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करें और टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाए।

Advertisment

एजबेस्टन में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच

रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की दूसरी पारी 245 रन पर समाप्त हुई। चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के अलावा दूसरी पारी में कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमटी और भारत को 132 रनों की भारी बढ़त मिली।

वहीं दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक की अगुवाई में भारत ने दो टी-20 अभ्यास मैच खेले और दोनों में उसे जीत हासिल हुई। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।

Cricket News India General News Rohit Sharma England India tour of England 2022