Advertisment

ENG vs NED: बेन स्टोक्स के धमाकेदार शतक के दमपर इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दी करारी शिकस्त, फैंस के आए मेजदार रिएक्शन

author-image
Joseph T J
New Update
ENGLAND BEAT NETHERLANDS BY 160 RUNS IN THIS WORLD CUP 2023...!

ENGLAND BEAT NETHERLANDS BY 160 RUNS IN THIS WORLD CUP 2023...!

ENG vs NED: जारी वनडे वर्ल्ड कप का 40वां मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे में खेला गया। एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से करारी शिकस्त देकर मेगा टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लैंड 4 अकों के साथ अंक तालिका में 7वें पायदान पर पहुंच गई है। इस जीत ने इंग्लैंड की चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भाग लेने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

Advertisment

 

इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दी करारी शिकस्त 

खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 108 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। स्टोक्स के अलावा डेविड मलान ने 74 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा क्रिस वोक्स ने 45 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों का योगदान दिया। जो रूट ने 28 रन बनाए। नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त और लोगन वैन बीक ने 2-2 विकेट चटकाए।  वहीं बस डी लीडे ने 10 ओवर में 74 रन देकर तीन विकेट झटके।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और टीम 37.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने इस मैच को 160 रनों से जीता। नीदरलैंड की ओर से तेजा ने 34 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि खेले गए इस मैच में नीदरलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया।

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 38 रनों का योगदान दिया जबकि वेस्ले बरेसी ने 37 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 8 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मोईन अली ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। डेविड विली ने दो विकेट हासिल किए।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

Ben Stokes ENG vs NED