Advertisment

2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की विवादास्पद घटना फिर दोहराई गई

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की विवादास्पद घटना फिर दोहराई गई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ben Stokes Ashes 2023

Ben Stokes

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक दिलचस्प टेस्ट मैच चल रहा है। पहली पारी में दोनों टीमों के जल्दी सिमटने के बाद कीवी टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मेजबान टीम के लिए पूर्व कप्तान जो रूट 77 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और टीम को जीत के लिए 61 और रनों की जरूरत है जिसमें उसके पांच विकेट ही शेष हैं।

Advertisment

कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक (54) बनाकर अपनी टीम को 69/4 से उबरने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मुकाबले को लेकर पिच, मौसमी परिस्थितियां तो खबरों में रही ही है, तीसरे दिन मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने एक पुरानी विवादास्पद घटना को सबको याद दिलाने पर मजबूर कर दिया।

2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की विवादास्पद घटना फिर घटी

इंग्लैंड की पारी के 43वें ओवर के दौरान जो रूट ने ट्रेंट बोल्ट की एक शार्ट पिच गेंद को पुल किया, लेकिन बेहतरीन फील्डिंग के चलते गेंद 30 यार्ड के घेरे के बाहर नहीं गई। इस बीच बेन स्टोक्स एक रन लेने के लिए आधी पिच तक पहुंच चुके थे। रन आउट का मौका भांपते हुए कीवी फील्डर ने गेंद को नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर फेंका जो वापस लौटते स्टोक्स के बल्ले से टकराकर दूसरी दिशा में चली गई।

Advertisment

जैसे ही यह हुआ, मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी मुस्कुराने लगे, साथ ही वर्ल्ड कप के दौरान भी बोल्ट और स्टोक्स के बीच यह हुआ था तो दोनों के बीच कुछ मजाकिया पल भी हुआ। स्टोक्स के बल्ले से गेंद टकराकर जब दूसरी दिशा में चली गई तो उन्होंने बोल्ट को हाथ से इशारा करते हुए गेंद की दिशा दिखायी। गौरतलब है कि ऐसी ही घटना 2019 में हुए अब तक के सबसे रोमांचक वनडे विश्व कप फाइनल में भी घटी थी।

क्या हुआ था 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में?

Advertisment

वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लिश टीम को लक्ष्य का पीछा करना था। इस दौरान आखिरी ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए तीन गेंदों पर 9 रन चाहिए थे। उस समय तेजी से रन चुराने के चक्कर में स्टोक्स को रन आउट होने से बचने के लिए डाइव लगाना पड़ा जिससे फील्ड से किए गए थ्रो से आ रही गेंद उनके बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार चली गई। इसके चलते इंग्लैंड को छह रन मिल गए लेकिन उसमें स्टोक्स की कोई गलती नहीं थी।

इस घटना के बाद स्टोक्स ने तुरंत अपना हाथ उठाकर माफी मांगी लेकिन किस्मत से मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में इंग्लैंड को जीत मिली और वह वर्ल्ड चैंपियन बन गया। हालांकि, इस अतिरिक्त रन को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में काफी विवाद हुआ जिसमें कई जगह नियमों में बदलाव की मांग भी उठी।

Cricket News England New Zealand Ben Stokes