भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 170 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के दी करारी शिकस्त
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मैच की बात करे तो इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टाॅस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बटलर का यह फैसला उनके लिए बेहद बुरा साबित हुआ।
अफ्रीकन टीम की ओर से हेनरिक क्लासने ने 67 गेंदों पर 109 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा मार्को यान्सेन ने 42 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज रीस टाॅपली ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं गस एटकिंसन व आदिल रशीद भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश बल्लेबाज अफ्रीकन गेंदबाजी की घातक गेंदबाजी के सामने 22 ओवर में महज 170 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते इंग्लैंड को मैच में 230 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड नाबाद 43 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे, वहीं गस एटकिंसन ने 35 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज गेराल्ड कोअत्जी को सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा लुंगी एंगीडी व मार्को यान्सेन को 2-2 विकेट चटकाए।
SOUTH AFRICA HAMMERED ENGLAND BY 229 RUNS AT WANKHEDE....!!! pic.twitter.com/3AsVQREY5o
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 21, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
That's what happens when you win World Cup on boundary counts.
— Sankott (@Iamsankot) October 21, 2023
England out of this WC now
— Lubana Warriors (@LovepreetS49) October 21, 2023
England pic.twitter.com/zvtlfdLbqA
— 𝙎 (@Alreadysad__) October 21, 2023
Jason Roy pic.twitter.com/SY9yK6laZw
— A K $ H A Y (@Akshay_Patil_07) October 21, 2023
LETS ALL LAUGH AT ENGLAND'S BAZZBALL and ATTACKING CRICKET 😂😂😂🤣😅🤣😅😅🤣😅😅😅🤣🤣🤣😅😅🤣🤣🤣😅😅😅🤣🤣🤣😅😅😅🤣😅😅😅🤣🤣😅😅😅🤣😅😅🤣😅😅😅😅😅😅🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Indian Stats & Index (@statsfeed_india) October 21, 2023
Congratulations South Africa....good luck England for next match...
— Manraj Meena (@ManrajM7) October 21, 2023
Base ball ka to gamd fat gaya
— विजय (@bijjuu11) October 21, 2023