Advertisment

ENG vs SL: श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, इंटरनेट पर फैंस के आए मजेदार रिएक्शन

author-image
Joseph T J
New Update
England vs Sri Lanka

England vs Sri Lanka

ENG vs SL: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला गया। खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो टीम पर ही भारी पड़ गया।

Advertisment

इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवरों में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में श्रीलंकाई ने 25.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।  मेगा टूर्नामेंट के 25वें मैच में श्रीलंका ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को करारा झटका दिया। जिसके चलते इंग्लैंड की आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है। 

श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इग्लैंड को दी करारी शिकस्त   

Advertisment

बेैगलोर में खेले गए वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बटलर का यह फैसला बिल्कुल उल्टा पड़ गया। श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते हुए पूरी इंग्लिश बल्लेबाजी लाईनअप 33.2 ओवर में महज 156 रनों पर पवेलियन लौट गई। वहीं श्रीलंका की और से लाहिरू कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट, एंजेलो मैथ्यूज 2 विकेट और कासुन राजिथा 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। 

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए है। वहीं जॉनी बेयरस्टो 30 रन की पारी खेलने में कामयाब रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी निराशाजनक रही। श्रीलंका के दो शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। कुसल परेरा और कप्तान कुसल मेंडिस को गेंदबाज डेविड विली ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया।

Advertisment

हालांकि पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने श्रीलंकाई पारी को संभालते हुए जीत दिलवाई। पथुम निसांका ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 53 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

England vs Sri Lanka ENG vs SL