AUS vs ENG 1st Test : पैट कमिंस के पंजे में फंसे अंग्रेज बल्लेबाज, पहले दिन इंग्लैंड की पारी 147 रन सिमटी

गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 147 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pat Cummins

Pat Cummins ( Image Credit Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से एशेज सीरीज की शुरुआत हो गई। गाबा में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड सिर्फ 147 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख केंद्र पैट कमिंस रहे, जिन्होंने 38 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके अलावा मिचल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। वहीं लगातार बारिश के कारण दूसरे सेशन के बाद खेल शुरू नहीं हो पाया।

Advertisment

मिचल स्टार्क की घातक शुरुआत

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनना इंग्लैंड टीम के लिए गलत साबित हुआ। मिचल स्टार्क ने एशेज के पहले टेस्ट में मैच की शुरुआत में पहली हीं गेंद पर रोरी बर्न्स को बोल्ड कर दिया। इसके बाद जोश हेजलवुड ने डेविड मलान (6) और जो रूट (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले 6 ओवर में इंग्लैंड के तीन विकेट गिर गये।

क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे बेन स्टोक भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पैट कमिंस की गेंद पर लाबुशेन के हाथों लपके गये। पैट कमिंस ने कप्तान के रूप में अपना पहला विकेट लिया। हालांकि इसके बाद ऑली पोप और हसीब हमीद के बीच साझेदारी हुई, लेकिन कमिंस ने हसीब हमीद को अपना अगला शिकार बनाया। हमीद दूसरे स्लिप पर स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गये। हमीद ने 25 रन बनाये।

कप्तान के रूप में पैट कमिंस का शानदार आगाज

इसके बाद ऑली पोप और जॉस बटलर के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई। बटलर ने इस दौरान कुछ अच्छे शॉट्स लगाये, लेकिन एक बार फिर गेंदबाजी आक्रमण पर आये मिचल स्टार्क ने बटलर को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इसके बाद इंग्लैंड की पारी को समेटने में देर नहीं की और ऑली रोबिन्सन (21), एलेक्स कैरी (0) और मार्क वुड (8) को चलता किया।

Advertisment

वहीं इंग्लैंड की पारी समाप्त होने के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। खराब मौसम के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतर नहीं पाई। कप्तान के रूप में पैट कमिंस के लिए यह शानदार आगाज रहा। उन्होंने 13.1 ओवर की गेंदबाजी में 3 मेडन के साथ 38 रन देकर पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया।

General News Ashes 2023 Cricket News Australia Test cricket England