in

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

मोईन अली ने सोमवार को टेस्ट से सन्यास लेने की घोषणा की है।

Moeen Ali
Moeen Ali ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली अब सफेद जर्सी में इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व करते नहीं दिखाई देंगे। उन्होंने सोमवार को टेस्ट से सन्यास लेने की घोषणा की है। मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 2914 रन बनाए और 195 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में मोईन अली का सर्वोच्च स्कोर 155 रन नाबाद है, जबकि 53 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

मोईन अली ने कही ये बातें

इस दौरान मोइन अली ने बीते पलों को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है कि जब न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 लॉर्ड्स में उन्होंने और बेन स्टोक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। वह छठें नंबर बल्लेबाजी करने आये थे और बेन स्टोक्स आठवें नंबर पर। मुझे लगता है कि मैंने बारबडोस में नंबर 6 पर अपने आखिरी टेस्ट में 60 रन बनाये थे और तब एलिस्टर कुक ने उनसे चीजों को बदलने की बात कही थी।

चीजें मेरे लिए निराशाजनक थीं

उन्होंने कहा, कुक ने मुझसे कहा कि तुम अच्छा खेल रहे हो, लेकिन हम चीजों को बदलने जा रहे हैं। हमें लगता है स्टोक्स और अच्छा कर सकता है। अली ने कहा कि ये चीजें मेरे लिए निराशाजनक थीं। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स इस समय सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक है और मैं उनकी सराहना करता हूं। लेकिन मैंने महसूस किया कि मैं स्टोक्स की तरह हो सकता था, अगर मुझे शीर्ष क्रम में लगातार मौके मिलते। मैं उस क्रम में और बल्लेबाजी करना पसंद करता था।

मोईन को है पछतावा

34 वर्षीय मोईन अली ने कहा कि मेरे पास तकनीक नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि अगर थोड़े और मौके मिलते तो मैं उसे ठीक कर सकता था। मोईन को पछतावा है कि उन्हें पर्याप्त बल्लेबाजी का समय नहीं मिला। उनका मानना है कि वे इंग्लैंड के लिए 2914 से अधिक रन बना सकते थे।

ऑलराउंडर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरी बल्लेबाजी थोड़ी बर्बाद हो गई, मैंने जितना किया उससे बेहतर कर सकता था। मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से अधिक टेस्ट शतक बना सकता था। मैं और अधिक रन बना सकता था।

Shafali Verma. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

वुमेन्स बिग बैश लीग में दिखेगा इन भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा, सिडनी सिक्सर्स टीम में हुईं शामिल

Kathmandu Kings XI vs Lalitput Patriots. (Photo via Getty Images)

EPL 2021 : सोमवार को बिना कोई गेंद फेंके रद्द हुए बिराटनगर वारियर्स बनाम काठमांडू किंग्स इलेवन और भैरहवा ग्लेडियेटर्स बनाम चितवन टाइगर्स के मुकाबले