Advertisment

Ashes 2021-22 : सिडनी टेस्ट के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia vs England.

Australia vs England.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ने चौथे एशेज टेस्ट के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम से तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन बाहर हुए हैं। वहीं क्रिस वोक्स भी इंग्लैंड में जगह नहीं बना पाये हैं। रॉबिन्सन मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट लिए हैं। उनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रेविस हेड की जगह उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साफ किया है कि जोश हेजलवुड पूरी तरह फीट नहीं है, इसलिए इस टेस्ट मैच में वह टीम में जगह नहीं बना सके हैं।

उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड में 2019 एशेज के बाद से टेस्ट नहीं खेला है और ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला है। हेड फिलहाल मेलबर्न में आइसोलेट हैं। वह मौजूदा एशेज सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीन मैचों में 62 की औसत से 248 रन बनाए हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा में हुए पहले टेस्ट में 152 रन की पारी खेली थी।

स्कॉट बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के अंतिम एकादश में अपनी जगह बरकरार रखी है। मेलबर्न टेस्ट में बोलैंड ने 6 विकेट लिए थे और कप्तान कमिंस ने कहा कि विशेष रूप से 6 विकेट लेने के बाद बोलैंड का बाहर बैठना सही नहीं होता। इससे पहले मेलबर्न में शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisment

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

इंग्लैंड की टीम- हसीब हमीद, ज़ैक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर, मार्क वुड, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन

ऑस्ट्रेलिया की टीम- मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड

Test cricket Australia Cricket News General News England Pat Cummins Joe Root Ashes 2023