भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम का किया ऐलान

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
England Cricket Team (Image Credit : Twitter)

England Cricket Team (Image Credit : Twitter)

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी। फिलहाल भारत और इंग्लैंड की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेल रही हैं। इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद यह इंग्लैंड के लिए पहली लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सीरीज होगी। ईसीबी ने गुरुवार 30 जून को जोस बटलर को लिमिटेड ओवर्स का नया कप्तान नियुक्त किया।

Advertisment

टी-20 और वनडे टीम की टीम से एक खिलाड़ी का नाम गायब है, वह आदिल राशिद है, जो हज यात्रा के चलते इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 7 जुलाई से खेली जाएगी, जबकि वनडे सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी।

टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स मैथ्यू पार्किसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टोपली, डेविड विली।

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, सैम कुरेन, लियम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू पार्किसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली।

Advertisment

वहीं भारत ने भी 30 जून गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे के लिए अपनी सीरीज के लिए अपनी टीम की  घोषणा की। पहले टी-20 के लिए टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों को दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए टीम से बाहर रखा गया है।

पहले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

Advertisment

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

T20-2022 General News India Cricket News India tour of England 2022 England Jos Buttler Rohit Sharma