साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम 25 अगस्त गुरुवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ने के लिए तैयार है। इंग्लैंड ने मुकाबले से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है।
लगभग सभी खिलाड़ी जो पहले टेस्ट मैच का हिस्सा थे, इस प्लेइंग में मौजूद है। इंग्लैंड ने सिर्फ एकमात्र बदलाव गेंदबाजी में किया है। उसने मैथ्यू पॉट्स की जगह ओली रॉबिन्सन को जगह दी है। तेज गेंदबाजी की अगुवाई एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की अनुभवी जोड़ी करेगी, जबकि जैक लीच स्पिन विभाग संभालेंगे।
जहां तक इंग्लैंड के बल्लेबाजी का विषय है तो एलेक्स लीस और जैक क्रॉली पर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं मध्य क्रम में जो रूट के साथ जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक पर अतिरिक्त भार संभालेंगे। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में दमदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की थी। ऐसे में डीन एल्गर की अगुवाई में टीम मैनचेस्टर टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
इस सीरीज से पहले इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में अपने सभी चार घरेलू टेस्ट मैच जीते थे। जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार काम किया था। हालांकि, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 12 रनों की विशाल जीत के साथ बैजबॉल के प्रभुत्व को समाप्त कर दिया, पिछले महीने जिसकी खूब चर्चा हुई थी। वहीं डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज साउथ अफ्रीका अब दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के साथ नंबर एक स्थान पर बने रहने की कोशिश करेगा।
ये है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-
एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।