इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी। रिटायरमेंट से वापसी करने वाले मोईन अली को टीम में जगह मिली है। वहीं बेन डकेट भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी बेन डकेट और जैक क्रॉली पर होगी। वहीं हाल ही में दोहरा शतक लगाने वाले ओली पोप को भी टीम में शामिल किया गया है। मीडिल ऑर्डर में जो रूट और हैरी ब्रूक्स है। वहीं बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो निचले क्रम में बल्लेबाजी संभालेंगे।
ब्रॉड और एंडरसन करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई
इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इसमें जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन है। ब्रॉड और एंडरसन तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे।
मोईन अली की रिटायरमेंट से वापसी
बता दें कि एशेज सीरीज शुरू होने से पहले मोईन अली ने संन्यास से वापसी कर ली है। ईसीबी ने इसके लिए उन्हें एप्रोच किया था और उन्हें मनाने में सफल रही। अब उन्हें पहले एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मोईन ने 2021 में टेस्ट से रिटायरमेंट लिया था।
ये रही पहले एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI:
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन
We have confirmed our XI to face Australia in the first Test... 👀 #Ashes | #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) June 14, 2023
एशेज 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कॉड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी , कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
ये है Ashes 2023 का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट- एजबेस्टन, बर्मिंघम, 16-20 जून
- दूसरा टेस्ट – लॉर्ड्स, लंदन 28 जून- 2 जुलाई
- तीसरा टेस्ट – हेडिंग्ले, लीड्स 6-10 जुलाई
- चौथा टेस्ट- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 19-23 जुलाई
- पांचवां टेस्ट- द ओवल, लंदन, 27-31 जुलाई